कई बार हम फोन का पासवर्ड (Password) भूल जाते हैं तथा फोन अनलाॅक नहीं कर पाते। किंतु अब स्क्रीन पर केवल अपनी फिंगर टच करते ही आपका फोन अनलाॅक हो जाएगा।
वहीं फोन के पिछले पैनल पर फिंगर टच कर उसे लाॅक भी कर सकते हैं। यानी इस सुविधा के द्वारा आपको पासवर्ड भूलने की समस्या से निजात पा सकते हैं। जोलो क्यू 2100 में 5.5 इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला 3 (corning gorilla glass 3) से कोटेड है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है। फोन में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट दिया गया है तथा 1 जीबी रैम उपलब्ध है। वहीं 8 जीबी इंटरनल मैमोरी और माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी स्टोर की जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए आॅटो फोकस (Auto Focus) व डुअल फ्लैश (Dual Flash) सपोर्ट के साथ 8.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वीडियो काॅलिंग (Video Calling) की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और 3जी भी उपलब्ध् हैं। पावर बैकअप के लिए उपलब्ध 2800 एमएएच की बैटरी 3जी नेटवर्क पर 604 घंटे का स्टैंडबाय टाइम तथा 22 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में जोलो क्यू 2100 की कीमत 13,499 रुपए है।
Comments
Post a Comment