इस दिवाली पर एचटीसी (HTC) अपने उपभोक्ताओं के लिए कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ खास लेकर आया है।
कंपनी ने डिजायर आई, वन एम8 आई, डिजायर 516 सी, डिजायर 820 और डिजायर 820 क्यू के अतिरिक्त डिजायर रे कैमरा भी लाॅन्च किया है।
एचटीसी द्वारा इन सभी डिवाइस का प्रदर्शन न्यूयाॅर्क में किया गया था और भारत में केवल वन एम 8 आई (HTC One M8 Eye) को ही प्रदर्शित किया गया था। जो कि डुअल कैमरे (Duo Camera) के रूप में उपयोग किए गए 13.0 मेगापिक्सल कैमरे को उपभोक्ताओं के मध्य चर्चा का विषय है।
एचटीसी वन एम 8 आई में डुअल एलईडी फ्लैश (LED Flash) और एचडी वीडियो रिकाॅर्डिंग (HD Video Recording) की सुविधा उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि भारतीय बाजार में यह फोन अगले हफ्ते तक उपलब्ध हो जाएगा। एचटीसी द्वारा लाॅन्च किया गया डिवाइस डिजायर आई (Desire Eye) भारतीय बाजार में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन डाॅट काॅम (Amazon.com) द्वारा ही उपलब्ध होगा।
डुअल सिम आधारित डिजायर 516 सी (Desire 516 C) एक्सक्लूसिव तौर पर स्नैपडील डाॅट काॅम (Snapdeal.com) पर उपलब्ध होगा जहां इसकी कीमत 12,990 रुपए है। त्योहारों के खास समय में लाॅन्च किए गए इन डिवाइस में डिजायर 820 (Desire 820) और डिजायर 820 क्यू (Desire 820 Q) भी शामिल हैं जो कि सभी रिटेल स्टोर्स (retail store) पर उपलब्ध होंगे।
डिजायर 820 की कीमत 24,990 रुपए है जबकि डिजायर 820 क्यू 22,500 रुपए में उपलब्ध होगा। इन सभी डिवाइस के साथ ही कंपनी ने शानदार डिजाइन का कैमरा एचटीसी रे (HTC Re) भी लाॅन्च किया गया जो कि केवल स्नैपडील डाॅट काॅम पर ही उपलब्ध होगा जहां इसकी कीमत 9,990 रुपए है।
Comments
Post a Comment