लोकप्रिय कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने भारतीय बाजार में अपना नया वाॅयस काॅलिंग टैबलेट ए8-50 (Voice Calling Tablet A8-50) लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 17,999 रुपए है।
लेनोवो ए8-50 वाॅयस काॅलिंग टैबलेट एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन (Android) पर आधारित है साथ ही कंपनी का कहना है कि जल्द ही एंडराॅयड किटकैट (Kitkat) पर अपडेट भी होगी।
यह टैबलेट मीडिया टेक के क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore processor) पर कार्य करता है। टैबलेट में 8.0 इंच का एचडी डिसप्ले (HD Display) दिया गया है तथा 5.0 मेगापिक्सल है।
वहीं वीडियों काॅलिंग (Video calling) की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है किंतु कैमरे में एलईडी फ्लैश (LED Flash) की सुविधा नदारद है।
मैमोरी के लिए 1 जीबी रैम है तथा माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट दिया गया है जिसके माध्यम से 48 जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। साथ ही 16 जीबी इंटरनल मैमोरी भी मौजूद है।
टैबलेट में 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 11 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए 3जी (3G), वाईफाई (wifi), ब्लूटूथ (Bluetooth) और जीपीएस (GPS) उपलब्ध हैं।
लेनोवो से जुडी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- http://mymobileh.blogspot.in/search?q=lenovo&x=0&y=0
Comments
Post a Comment