विश्व की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी न एचटीसी (#HTC) ने अपने वन सीरीज के साथ अल्ट्रापिक्सल (Ultrapixel) तकनीक की शुरुआत की थी। कंपनी ने दावा किया था कि फोन से फोटोग्राफी के लिए यह सबसे बेहतर तकनीक में से एक है। अल्ट्रापिक्सल तकनीक के तहत एचटीसी के फोन में 4 मेगापिक्सल का ही कैमरा होता था लेकिन यह पिक्सल सैंपलिंग के माध्यम से यह 13.0 मेगापिक्सल के बराबर का तस्वीर लेने में सक्षम था।
अब कंपनी अपने आने वाले फोन से अल्ट्रापिक्सल को हटाने की सोच रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अपने सभी उच्च रेंज के फोन का आई (Eye) माॅडल लाॅन्च करेगी जिसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
एचटीसी (HTC) ने हाल में न्यूयाॅर्क में एचटीसी डिजायर आई (HTC Desire Eye) को प्रदर्शित किया था। इस फोन में डुअल 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था। इसके बाद अब कंपनी अपने वन सीरीज में भी आई माॅडल लाने का मन बना रही है। जल्द कंपनी का फ्लैगशिप माॅडल वन (एम8) (HTC One M8 Eye) का आई संस्करण आपको देखने को मिल सकता है।
एचटीसी वन (एम8) में अल्ट्रापिक्सल कैमरा दिया गया है। जबकि एचटीसी वन (एम8 आई) में आपको 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा देखने को मिलेगा और सेकेंडरी कैमरा 5.0 मेगापिक्सल का उपलब्ध् होगा। जहां तक अन्य स्पेसिफिकेशन की बात है तो एचटीसी वन (एम8) के समान ही होंगे। वन (एम8 आई) क्वालकाॅम स्नैपड्रैगल 801 चिपसेट पर आधारित होगा।
एचटीसी वन (एम8) के बाद इसका प्लास्टिक संस्करण वन (ई8) को भी आई माॅडल जल्द देखने को मिलेगा। वन (ई8 आई) में भी आपको 13 मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध होगा। फोन का स्पेसिफिकेशन वही होगा जो ई8 के दिए गए हैं। अथार्त अब समय आ गया जब एचटीसी बाॅय-बाॅय अल्ट्रापिक्सल कहेगा और आई को तो पहले ही वेलकम कर चुका है।
Comments
Post a Comment