भारत में एप्पल आईफोन (Apple) के दोनों संस्करण आईफोन 6 (Apple iPhone 6) और आईफोन 6 प्लस (Apple iPhone 6 Plus) उपलब्ध हो चुके हैं। कंपनी ने कल रात 12 बजे से ही भारत में इसे मुहैया कराना शुरू कर दिया था। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार भारत में लगभग 30 हजार फोन की प्रीबुकिंग थी।
आईफोन (iPhone) स्टोर पर तो उपभोक्ताओं को तांता तो रात से ही लग गया था और काफी उपभोक्ताओं को यह फोन रात में मिल भी गया। वहीं आज सुबह से भी भारत में आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस के लिए उपभोक्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं।
जहां तक फोन के बिक्री की बात है तो स्टोर से प्राप्त सूचना के अनुसार आईफोन 6 के प्रति उपभोक्ता थोड़े ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। आईफोन 6 प्लस की भी अच्छी मांग है लेकिन आईफोन 6 के मुकाबले थोड़ा कम उत्साह देखा जा रहा है।
आईफोन 6 प्लस की मांग कम होने का कारण यह नहीं है कि आईफोन 6 की कीमत कम है बल्कि इसलिए मांग थोड़ी कम है कि भारत में आईफोन 6 प्लस लाॅन्च होने से पहले ही फोन के बेंड होने की खबर मीडिया में छाई हुई थी।
इस बारे में दिल्ली के कुछ रिटेलरों ने बताया कि उपभोक्ता दोनों फोन को देखने आ रहे हैं लेकिन आईफोन 6 प्लस के बेंड होने की खबर ने फोन के विक्रय पर थोड़ा नाकरात्मक प्रभाव डाला है। मीडिया में इस बात को काफी जोर सोर से उठाया गया था और उपभोक्ता पर कहीं न कहीं इस बात का प्रभाव पड़ा है।
हालांकि इस बात पर एप्पल एक्सक्लूसिव स्टोर के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार के कमेंट करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि उपभोेक्ता दोनों फोन के प्रति बराबर उत्साह दिखा रहे हैं।
Comments
Post a Comment