Skip to main content

हाईटेक हुआ हैदराबाद, मिलेगी मुफ्त वाईफाई सेवा

इंटरनेट (Internet) का उपयोग आज आम बात हो गई है हम हर वक्त इंटरनेट की आवश्यकता महसूस करते हैं तथा कई बार नेटवर्क (Network) की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। इसीलिए काफी समय देश में मुफ्त वाईफाई (Free Wifi) सर्विस पर चर्चा चल रही है।

इन सभी चर्चाओं को पीछे छोड़ते हुए हैदराबाद देश का पहला ऐसा शहर बन चुका है जहां आम पब्लिक के लिए मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू की गई है। तेलंगाना सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने सहयोग किया है।

इस सर्विस के द्वारा अब हैदराबाद में 17 जगहों पर आम नागरिक मुफ्त वाईफाई की सुविधा का आनंद ले सकते हैं। इस सर्विस के अंतर्गत उपभोक्ता 40 एमबीपीएस की गति से रोजाना 750 एमबी मुफ्त डाटा (free data) का उपयोग कर सकते हैं।

अब करें वोडाफोन की सवारी

इसका उपयोग करने के लिए वाईफाई आॅन कर आप वैध मोबाइल नंबर के द्वारा एसएमएस भेज कर ओटीपी नंबर प्राप्त कर सकते हैं। उसके उपरांत आप इस मुफ्त वाईफाई सर्विस का आनंद ले सकते हैं। फिलहाल इस सुविधा को मात्र तीन महीने के लिए शुरू किया गया है। उपभोक्ताओं की बेहतर प्रक्रिया मिलने पर इसके आगे का फैसला लिया जाएगा। 



Comments

Popular posts from this blog

ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं के लिए आइडिया का आॅफर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) के उपभोक्ता अब टेलीकाॅम कंपनी आइडिया (idea) द्वारा 1 जीबी डाटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। किंतु यह सुविधा केवल ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry os 7) के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी।  जो ब्लैकबेरी ओएस 7 उपभोक्ता आइडिया पोस्टपैड (idea postpaid) कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह इस आॅफर के अंतर्गत 2जी प्लान (2G plan) पर 1 जीबी डाटा उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 83 रुपए का भुगतान करना होगा तथा इसके वार्षिक रेंटल प्लान (rental plan) की कीमत 999 रुपए है।  ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता आइडिया पोस्टपैड के इस प्लान का साधारण एसएमएस (SMS) द्वारा अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल ‘ACT999ARP’   टाइप कर 12345 पर भेजना है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-idea-offers-1gb-data-plan-rs-83/

बेहाल उपभोक्ता (Consumer Forum)

मैं नोकिया लूमिया 920 (Nokia Lumia 920) का उपयोग कर रहा हूं। लेकिन इस फोन में अब अत्यधिक गर्म होने की समस्या होने लगी है। साथ ही कभी कभी इसकी स्क्रीन भी कार्य करना बंद कर देती है। जब यह फोन ज्यादा हीट देने लगा तो मैंने देखा कि इसमें क्रेक की भी समस्या हो गई है। कभी-कभी तो कैमरा भी काम करना बंद कर देता है और हेडफोन भी कोई रिस्पांस नहीं देता। जब मैं नोकिया कस्टमर केयर सेंटर गया तो उन्होंने मेरी समस्या पूरी सुने बिना ही कहा कि फोन की टचस्क्रीन (Touch screen) बदलनी होगी क्योंकि यह एक एक्सीडेटियल डेमेज है इसलिए यह वारंटी में नहीं आएगी। मैंने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की पर उन्होंने मेरी कोई बात नहीं सुनी। मैं इनकी घटिया सर्विस (Service) मानसिक रूप से परेशान हो चुका हूं। नोकिया का जवाब प्रतीक्षा में 

बेहाल उपभोक्ता (Consumer Forum)

मैं एयरटेल (Airtel) उपभोक्ता हूं। कुछ समय पहले एयरटेल ने मुझसे बिना पूछे मेरे खाते में 400 रुपए काट लिए। जब इसकी शिकायत मैंने कस्टमर केयर में की तो उन्होंने मुझे बेकार या बहाना देते हुए कहा कि मैंने इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग किया है। लेकिन मैंने इसका कभी उपयोग नहीं किया था। एयरटेल ने ऐसा पहली बार नहीं किया बल्कि मेरे अन्य एयरटेल नंबरो के खाते से भी पैसे काट चुकी है। अब मैं अपने दोनों एयरटेल के नंबर बदल रहा हूं लेकिन उससे पहले मैं एयरटेल से पूरा स्पष्टीकरण चाहता हूं। -प्रीतमभर प्रकाश   नोकिया का जवाब प्रतीक्षा में