इंटरनेट (Internet) का उपयोग आज आम बात हो गई है हम हर वक्त इंटरनेट की आवश्यकता महसूस करते हैं तथा कई बार नेटवर्क (Network) की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। इसीलिए काफी समय देश में मुफ्त वाईफाई (Free Wifi) सर्विस पर चर्चा चल रही है।
इन सभी चर्चाओं को पीछे छोड़ते हुए हैदराबाद देश का पहला ऐसा शहर बन चुका है जहां आम पब्लिक के लिए मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू की गई है। तेलंगाना सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने सहयोग किया है।
इस सर्विस के द्वारा अब हैदराबाद में 17 जगहों पर आम नागरिक मुफ्त वाईफाई की सुविधा का आनंद ले सकते हैं। इस सर्विस के अंतर्गत उपभोक्ता 40 एमबीपीएस की गति से रोजाना 750 एमबी मुफ्त डाटा (free data) का उपयोग कर सकते हैं।
अब करें वोडाफोन की सवारी
इन सभी चर्चाओं को पीछे छोड़ते हुए हैदराबाद देश का पहला ऐसा शहर बन चुका है जहां आम पब्लिक के लिए मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू की गई है। तेलंगाना सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने सहयोग किया है।
इस सर्विस के द्वारा अब हैदराबाद में 17 जगहों पर आम नागरिक मुफ्त वाईफाई की सुविधा का आनंद ले सकते हैं। इस सर्विस के अंतर्गत उपभोक्ता 40 एमबीपीएस की गति से रोजाना 750 एमबी मुफ्त डाटा (free data) का उपयोग कर सकते हैं।
अब करें वोडाफोन की सवारी
इसका उपयोग करने के लिए वाईफाई आॅन कर आप वैध मोबाइल नंबर के द्वारा एसएमएस भेज कर ओटीपी नंबर प्राप्त कर सकते हैं। उसके उपरांत आप इस मुफ्त वाईफाई सर्विस का आनंद ले सकते हैं। फिलहाल इस सुविधा को मात्र तीन महीने के लिए शुरू किया गया है। उपभोक्ताओं की बेहतर प्रक्रिया मिलने पर इसके आगे का फैसला लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment