भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सलोरा (Salora) ने आॅनलाइन साइट अमेजन (Amazon) से साझेदारी कर आर्या जेड 2 (Salora Arya Z2) स्मार्टफोन लाॅन्च किया गया है।
साथ ही कंपनी ले एयरसेल (Aircel) से भी साझेदारी की है जिसके द्वारा आर्या जेड 2 खरीदने पर उपभोक्ताओं को 500 एमबी मुफ्त डाटा (Free Data) प्राप्त होगा।
सलोरा के सीएमडी गोपाल जिवराजका ने कहा कि ‘हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अपने प्रोडेक्ट जेड 2 को लेकर काफी उत्साहित हैं। जेड 2 उपभोक्ताओं को आधुनिक तकनीक तथा बेहतर क्वालिटी का अनुभव प्राप्त होगा।'
एयरसेल के चीफ मार्केटिंग आॅफिसर अनुपम वासुदेव ने कहा कि ‘सलोरा व अमेजन की साझेदारी से लाॅन्च किए गए फोन आर्या जेड 2 में उपभोक्ता एयरसेल के स्पेशल डाटा प्लान (Special Data Plan) का आनंद ले सकते हैं जिसमें प्रत्येक 3 महीने 500 एमबी मुफ्त डाटा प्राप्त होगा।’
आर्या जेड 2 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 7.55 एमएम की स्लिम स्टाइलिश बाॅडी दी गई है। एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित आर्या जेड 2 में 5.0 इंच का एचडी डिसप्ले है तथा ओजीएस (One Glass Solution) से लेमिनेटेड है।
वहीं फोन में 8.0 मेगापिक्सल एचडी रियर कैमरा है और वीडियों काॅलिंग की सुविधा के लिए 2.0 मेगािपक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद हैं। 1 जीबी रैम तथा 4 जीबी रोम के अतिरिक्त आर्या जेड 2 में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है। आॅनलाइन साइट अमेजन पर उपलब्ध इस फोन की कीमत 6,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment