बहुचर्चित 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला आज फिर चर्चा है। दिल्ली के पटियाला हाउस में चल रहे सुनवाई के दौरान आज कुल 19 आरोपियों पर कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है। इसमें पूर्व केंद्रीय दूर-संचार मंत्री ए राजा और डीएमके एमपी कनीमोझी का नाम भी शामिल है। कोर्ट ने करूणानिधि की पत्नी दयालू अम्मल के खिलाफ भी अरोप दाखिल किया है।
कुल 19 आरोपियों में 9 कंपनियां भी शामिल हैं जिन पर 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस आवंटन में पैसे अवैध लेन-देन (मनी लाॅन्डरिंग) के मामले में आरोप तय किया गया है। इन आरोपियों पर मनी लाॅन्डरिंग के लिए मनी लाॅन्डरिंग एक्ट और आपीसी की धरा 120-बी के अंतर्गत मुकद्दमा चलाया जाएगा।
मुकद्दमें के दौरान कोर्ट ने कहा कि प्राथमिक आधार पर साक्ष्य प्रयाप्त पाए गए हैं जिसके आधार पर 19 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए। आरोपियों में स्वान टेलीकाॅम के प्रमोटर शहिद बलवा और विनोद गोयंका के नाम भी शामिल है। इस पर ए राजा और कनीमोझी सहित सभी अरोपियों ने पुनःविचार के लिए सुनवाई की मांग की।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (इन्फोर्समेंट डायरेक्टर) ने मुकद्दमा दायर किया है जिसके तहत आरोप लगाया है कि डीबी ग्रूप ने लगभग 200 करोड़ रुपए डीएमके की कंपनी कलेजनार टीवी में कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजीटेबल के माध्यम से लगाए थे।
Comments
Post a Comment