स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी (HTC) ने एंडराॅयड आॅपरेटिंग (Android OS) पर आधारित वन एम8 (One M8) का नया वर्जन विंडोज आॅपरेटिंग के साथ लाॅन्च किया है।
जो कि एचटीसी वन एम8 फोर विंडोज (Htc One M8 windows) नाम से एचटीसी की आॅफिशियली साइट पर उपलब्ध है।
फिलहाल यह फोन भारतीय बाजार में लाॅन्च नहीं किया गया है किंतु उम्मीद है कि जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक दे सकता है।
यह डिवाइस में विंडोज 8.1 (windows 8.1) पर आधारित है तथा 4जी एलटीई (4G LTE) कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। फोन के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 5.0 इंच का फुल एचडी डिसप्ले (Full HD Display) दिया गया है। एचटीसी वन एम8 विंडोज में अल्ट्रा पिक्सल रियर कैमरा है जो कि 4.0 मेगापिक्सल का होने के बावजूद 13.0 मेगापिक्सल की पिक्चर क्वालिटी देने में सक्षम है।
वहीं फोन में 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (bluetooth), वाईफाई (wifi) और यूएसबी (USB) दिए गए हैं। फोन में 2 जीबी रैम तथा 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है इसके अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 128 जीबी डाटा स्टोर किया जा सकता है।
एचटीसी वन एम 8 विंडोज फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 801 के साथ 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (quadcore processor) पर कार्य करता है। कंपनी के अनुसार फोन में दी गई 2600 एमएएच की बैटरी 3जी नेटवर्क पर 22 घंटे का टाॅकटाइम तथा 528 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। यूएस में उपलब्ध् एचटीसी वन एम 8 विंडोज फोन की कीमत लगभग 40,000 रुपए है।
Comments
Post a Comment