भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने कैनवस सीरीज में एक और स्मार्टफोन शामिल करते हुए कैनवस 4 प्लस (Micromax Canvas 4 Plus) भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है।
माइक्रोमैक्स कैनवस 4 प्लस में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का एचडी एमोलेड डिसप्ले (HD Amoled Display) दिया गया है।
1.7 गीगाहर्ट्ज ट्रू आॅक्टाकोर प्रोसेसर (True Octacore Processor) पर आधारित इस फोन में एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 किटकैट का उपयोग किया गया है। फोन में आॅटो फोकस के साथ 13.0 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
वीडियो काॅलिंग (video calling) की सुविधा के लिए 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। माइक्रोमैक्स कैनवस 4 प्लस में 1 जीबी रैम है तथा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोन में ओपेरा मिनी (Opera Mini), हाइक (Hike), बुकमाॅयशो (Bookmyshow) और स्मैश (smash) आदि जैसे कई प्रीलोडेड एप्लिकेशन (Preloded application) है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (Bluetooth) और वाईफाई (wifi) उपलब्ध् है।
वहीं कंपनी के अनुसार फोन में दी गई 2000 एमएएच की बैटरी 205 घंटे का स्टैंडबाय टाइम तथा 7 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। माइक्रोमैक्स की आॅफिशियली साइट पर उपलब्ध कैनवस 4 प्लस की कीमत 16,750 रुपए है।
Comments
Post a Comment