कम बजट में यदि आप बेहतर टैबलेट (Tablet) की तालाश में हैं तो आईबाॅल (iball) द्वारा लाॅन्च किया गया स्लाइड डी20 (Slide D20) टैबलेट आपकी अपेक्षाओं पर उतरने में सक्षम है।
आईबाॅल स्लाइड डी20 स्लिम बाॅडी (Slim body) के साथ दिखने में काफी आकर्षक है। इसमें खास बात यह है कि यह बिल्ट इन फोन (Built in phone) रिसीवर से लैस है जिसके माध्यम से उपभोक्ता बिना टैबलेट को उठाए हैंडस फ्री (hands free) फोन की तरह काॅल रिसीव कर सकते हैं।
एंडराॅयड किटकैट (android kitkat) पर आधारित इस स्लाइड डी20 में 1024x600 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 6.95 इंच का डिसप्ले दिया गया है। वहीं यह टैबलेट 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर (dual core cortex a7 processor) पर कार्य करता है।
स्लाइड डी20 में एक और खास बात है कि यह कई भाषाओं में कार्य करने में सक्षम है। इसके अतिरिक्त इस टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। कनेक्टविटी आॅप्शन के तौर पर 3जी नेटवर्किंग (3G Network) की सुविधा है तथा ब्लूटूथ (bluetooth), वाईफाई (wifi) और यूएसबी (USB) भी उपलब्ध हैं।
साथ ही इस टैबलेट में 1जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक डाटा स्टोर किया जा सकता है। डुअल सिम (dual sim) आधारित स्लाइड डी20 में काॅल रिकाॅर्डिंग (Call Recording) की भी सुविधा उपलब्ध है। भारतीय बाजार में आईबाॅल स्लाइड डी20 मात्र 7,999 रुपए में उपलब्ध है।
आईबाॅल के निदेशक, ‘संदीप परसरामपुरिया का कहना है कि स्लाइड डी20 को आज की सक्रिय व युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह टैबलेट अपने स्लिम डिजाइन के कारण ऐसे उपभोक्ताओं को अवश्य पसंद आएगा जो कि टैबलेट का उपयोग फोन और टैबलेट दोनों माध्यम में करना चाहते हैं।’
Comments
Post a Comment