एप्पल (Apple) द्वारा लाॅन्च किए गए बड़ी स्क्रीन के स्मार्टफोन आईफोन 6 (iphone 6) और 6 प्लस (iphone 6 plus) को कंपनी ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध करा दिया है। इसका पहला स्टाॅक भारतीय बाजार में 17 अक्टूबर रात से उपलब्ध हो चुका है।
भारतीय उपभोक्ता इन्हें एप्पल स्टोर (apple Store) के अतिक्ति आॅथराइसड आईफोन रिसेलर व ईकाॅमर्स साइट (फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेजन (Amazon), (snapdeal) स्नैपडील) से भी खरीद सकते हैं।
भारतीय बाजार में आईफोन 6 गोल्ड, सिल्वर व ग्रे रंग में उपलब्ध होगा और 16 जीबी माॅडल की कीमत 53,500 रुपए, 64 जीबी माॅडल 62,500 रुपए, 128 जीबी माॅडल 71,500 में उपलब्ध होगा। वहीं आईफोन 6 प्लस 16 जीबी माॅडल 62,500, 64 जीबी माॅडल 71,500 और 128 जीबी माॅडल की कीमत 80,500 रुपए है।
Comments
Post a Comment