एलजी इलेक्ट्राॅनिक्स (LG electronics) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एल सीरीज में नया फोन शामिल करते हुए एल बेलो (L Bello) स्मार्टफोन लाॅन्च किया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित एलजी एल बेलो 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है।
फोन में 5.0 इंच का ट्रू आईपीएस डिसप्ले (True IPS Display) दिया गया है तथा 1 जीबी रैम है। वहीं फोन में दी गई 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
एलजी एल बेलो में एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें गेस्चर शाॅट का उपयोग किया जा सकता है। वीडियों काॅलिंग की सुविधा के लिए 1.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (wifi), यूएसबी (USB) और जीपीएस (GPS) उपलब्ध हैं। एलजी एल बेलो में पावर बैकअप के लिए 2540 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 18,500 रुपए है।
Comments
Post a Comment