भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अल्काटेल वनटच (Alcatel Onetouch) ने मोजिला (Mozila) से साझेदारी कर फायरफाॅक्स आॅपरेटिंग (firefox OS) पर आधारित स्मार्टफोन फायर सी (Alcatel fire C) प्रदर्शित किया। जो कि अत्यधिक प्रचलित ई-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मात्र 1,990 रुपए में उपलब्ध होंगे।
इससे पहले इंटेक्स (Intex) व स्पाइस (Spice) भी फायफाॅक्स आॅपरेटिंग पर आधारित स्मार्टफोन बाजार में लाॅन्च कर चुकी हैं। फायर सी उपभोक्ता कम कीमत में नए आॅपरेटिंग के साथ खास फीचर का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
फोन में 3.5 इंच का टच स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है तथा 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर पर कार्य करता है। वहीं फोन में फोटोग्राफी के लिए 1.3 मेगापिक्सल कैमरा है। फोन में सबसे खास बात यह है कि यह कई मल्टीपल भाषाओं को सपोर्ट करने में सक्षम है जिनमें अंग्रेजी, बांग्ला, तमिल और हिन्दी भाषा शामिल हैं।
Comments
Post a Comment