जिसने विश्व के सबसे स्लिम फोन जियोनी ईलाइफ एस 5.5 (Gionee Elife S5.5) को लाॅन्च किया था जिसकी मोटाई मात्र 5.5 एमएम थी।
किंतु तकनीक के विकास के साथ ही स्लिम फोन की दौड़ में अब एक और कंपनी ओपो (Oppo) भी शामिल हो गई है। जिसने जियोनी एस 5.5 से भी अधिक स्लिम फोन से रू-ब-रू कराया है।
विश्व का सबसे स्लीम फोन जिओनी ईलाइफ एस5.5 लॉन्च
ओपो द्वारा विश्व के अत्यधिक स्लिम फोन के रूप में ओपो आर5 (Oppo R5) लाॅन्च किया गया है जो कि 4.85 एमएम पतला है। ओपो आर5 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है तथा इसमें 5.5 इंच का फुल एमोलेड डिसप्ले (Amoled Display) दिया गया है।
यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा 2 जीबी रैम है। फोन में 13.0 मेगापिक्सल रियर तथा 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। साथ ही दोनों ही कैमरों में फ्लैश (Flash) की सुविधा दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ओपो आर 5 में ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (wifi) और जीपीएस (GPS) दिए गए हैं।
http://indiatoday.intoday.in/technology/story/oppo-announces-r5-worlds-slimmest-smartphone/1/398076.html
फोन में बेहतर पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध् है। फिलहाल ओपो आर 5 केवल चाइना स्मार्टफोन बाजार में ही उपलब्ध होगा जहां इसकी कीमत लगभग 499 डाॅलर (30,600) है। उम्मीद है कि दिसंबर की शुरूआत तक यह ग्लोबल बाजार में भी उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment