स्मार्टफोन की चकाचौंध होने के बाद भी कई ऐसे उपभोक्ता हैं जो कि बजट व फीचर फोन (feature phone) का उपयोग करना पसंद करते हैं। फीचर फोन श्रेणी में विश्व की प्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia) के कई फोन बाजार में उपलब्ध है।
इसी श्रेणी में कंपनी ने एक और फोन को शामिल करते हुए नोकिया 130 डुअल सिम (Nokia 130 Dual sim) लाॅन्च किया है। नोकिया आॅपरेटिंग सिस्टम (Nokia OS) पर आधारित इस फोन में कीपैड के साथ 1.8 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
नोकिया 130 डुअल सिम में मैमोरी कार्ड (Memory Card) का उपयोग किया जा सकता है जिसके द्वारा 32जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर करने की सुविधा है।
फोन में 1020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 2जी नेटवर्क पर 13 घंटे का टाॅकटाइम तथा डुअल सिम में 26 दिन का स्टैंडबाॅय टाइम देने में सक्षम है। कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध नोकिया 130 डुअल सिम की कीमत भारतीय बाजार में 1,649 रुपए है।
Comments
Post a Comment