माइक्रोसाॅफ्ट ने नोकिया लुमिया सीरीज के तहत आज तीन स्मार्टफोन (Smartphone) लाॅन्च किया जिसमें लुमिया 830 (Nokia Lumia 830) भी एक है। फोन में खास बात यह है कि इसे लुमिया 920 और 925 की तरह प्योरव्यू तकनीक से लैस किया गया है।
नोकिया लुमिया 830 विंडोज 8.1 आॅपरेटिंग पर आधारित है तथा फोन में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है। फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है तथा 1जीबी रैम उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी अल्फा लाॅन्च, कीमत- 39,990 रुपए
जैसा कि मालूम है विंडोज फोन 8.1 में अब आप ज्यादा टाइल्स का उपयोग कर सकते हैं। वहीं ट्रांस्परेंट टाइल्स का भी विकल्प दिया यगा है। नोकिया लुमिया 830 में 5.0 इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है और यह 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करने में सक्षम है।
फोन के साथ छह माह के लिए 1 टीबी का वन ड्राइव क्लाउड स्टोरेज मुफ्त है। इसके बाद यदि आप माइक्रोसाॅफ्ट की वन ड्राइव सेवा लेना चाहते हैं आपको प्रति माह 125 रुपए चुकाने होंगे।
सोनी एक्सपीरिया जेड3 लाॅन्च, कीमत- 51,990
कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई और एनएफसी मौजूद है। 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 2जी नेटवर्क पर 12.9 घंटे का टाॅकटाइम तथा अधिकतम 22 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरा नोकिया प्योरव्यू तकनीक से लैस है जो बेहतर फोटोग्राफी के लिए जाना जाता है। वहीं वीडियो काॅलिंग के लिए इसमें 0.9 एमपी का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। भारतीय बाजार में नोकिया लूमिया 830 की कीमत 28,799 रुपए है।
Comments
Post a Comment