आज उपभोक्ताओं के मध्य सेल्फी (Selfie) का अत्यधिक क्रेज है और इसीलिए स्मार्टफोन बाजार में मोबाइल फोन कंपनियां बेहतरीन फ्रंट कैमरे वाले स्मार्टफोन उतार रही हैं।
उपभोक्ताओं के मध्य सेल्फी फोन की बढ़ती मांग को देखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीडियोकाॅन (videocon) ने भी इंफिनियम जेड40 (Infinium Z40 Quad) क्वाड लाॅन्च किया है।
जिसमें सेल्फी का आनंद देने के लिए 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में आॅटो फोकस (auto focus) तकनीक के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर है।
वीडियोकाॅन मोबाइल्स के सीईओ जेरोल्ड परेरा का कहना है कि ‘वीडियोकाॅन स्मार्टफोन अपने उपभोक्ताओं की विभिन्न आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। फोन के इनोवेटिव (innovative) डिजाइन और आकर्षक लुक हमारे प्रोडेक्ट की यूएसबी है।
हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को स्मार्ट मोबिलिटी अहसास कराना है। युवाओं के बीच कैमरा क्षमताओं वाले उपकरणों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है और हमारे द्वारा पेश किया गया इंफिनियम जेड40 क्वाड उपभोक्ताओं को काफी पसंद आएगा। साथ ही हमें अपने ग्राहको के बीच पसंदीदा ब्रांड के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा।’
वीडियोकाॅन इंफिनियम जेड40 क्वाड में 4.0 इंच का डिसप्ले है तथा एंडराॅयड 4.4 किटकैट (android kitkat) पर आधारित है। 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (quadcore processor) पर कार्य करता है।
फोन में 512 एमबी रैम तथा 4 जीबी रोम उपलब्ध है। फोन में म्यूजिक एप्लिकेशन हंगामा (Hungama) तथा कुछ गेम भी प्रीलोडेड (Preloded) है। भारतीय बाजार में सफेद व काले रंग में उपलब्ध इस वीडियोकाॅन इंफिनियम जेड40 क्वाड की कीमत मात्र 5,490 रुपए है।
Comments
Post a Comment