स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग भारतीय बाजार में गैलेक्सी नोट सीरीज में नोट 4 लाॅन्च किया है। जो कि 58,300 रुपए में बाजार में उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है। डिवाइस में 2560x1440 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.7 इंच का क्वाड एचडी सुपर डिसप्ले दिया गया है।
मल्टीटाॅस्किंग करने में सक्षम नोट 4 में 2.7 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर और 1.9 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमोल किया गया है।
वहीं सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 में 3 जीबी रैम तथा 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 64 तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की सुविधा है।
डिवाइस में नेटवर्किंग के लिए 4जी एलटीई की सुविधा दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 3.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। साथ ही इसमें दी गई 3200 एमएएच की बैटरी तीव्र गति से चार्ज होने में सक्षम है। अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी उपलब्ध हैं।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 के साथ ही कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी गियर एस लाॅन्च की है। जिसमें वियरेबल प्लेटफाॅर्म के टाइजन आॅपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। कर्व्ड सुपर एमोलेड डिसप्ले के साथ यह स्मार्टवाॅच दिखने में बेहद ही खूबसूरत व आकर्षक है।
गैलेक्सी गियर एस में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर ब्लूटूथ, वाईफाई और 3जी सपोर्ट दिया गया है। इसमें उपभोक्ता काॅल रिसीव करने के अतिरिक्त मैसेज आदि भी टाइप कर सकते हैं। गैलेक्सी गियर एस 69 भाषाओं को सपोर्ट करने में सक्षम है।
साथ ही आप इसे हेल्थ कोच के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। इसमें फिटनेस व हेल्थ से जुड़े कई फीचर्स दिए गए हैं जो कि आपको एक्सरसाइज के समय मोटिवेट भी करेंगे। सैमसंग गैलेक्सी गियर एस की कीमत 28,900 रुपए है।
Comments
Post a Comment