सेल्फी फोटोग्राफ का अत्यधिक प्रचलन है खासकर युवाओं के मध्य इसका काफी क्रेज है। हर कोई अपना शानदार सेल्फी (Selfie) क्लिक करना चाहता है।
उपभोक्ता के बीच सेल्फी के बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कई कंपनियों ने बेहतरीन सेल्फी वाले स्मार्टफोन बाजार में लाॅन्च किए हैं।
किंतु उन सभी फोंस को टक्कर देने के लिए एचटीसी ने डिजायर आई (HTC Desire Eye) बाजार में उतारा है।
एचटीसी डिजायर आई की खासियत है कि इसमें 13.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि शानदार फोटोग्राफ देने में सक्षम है।
साथ ही फोन में 13.0 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा है जिसमें डुअल एलईडी फ्लैश (LED Flash) की सुविधा भी मौजूद है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित एचटीसी डिजायर आई पानी अवरोधक भी है। इसे एक मीटर पानी में 30 मिनट तक आसानी से रख सकते हैं।
यानी आप सेल्फी का आनंद पानी में भी ले सकते हैं। फोन के रियर कैमरे में 28 एमएम के लैंस तथा फ्रंट कैमरे में 20 एमएम लैंस दिए गए हैं। एचटीसी की आॅफिशियली साइट पर यह फोन कमिंग सून के साथ दिया गया है किंतु अत्यधिक फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल कंपनी ने न तो इसकी कीमत की घोषणा की है और न ही इसके उपलब्ध होने से जुड़ी कोई दी है।
Comments
Post a Comment