हाल में न्यूयाॅर्क में एचटीसी (#HTC) ने डिजायर आई (Desire Eye) माॅडल को प्रदर्शित किया था। फोन में सबसे खास बात यह है कि इसमें 13.0 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि 13.0 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए एचटीसी ने डिजायर आई को सेल्फी फोन के तौर पर पेश किया है।
जहां तक फोन के कीमत की बात है तो 13.0 मेगापिक्सल (13.0-megapixels) का सेल्फी कैमरा देखते हुए कयास यह लगाया जा रहा है कि यह काफी महंगा होगा लेकिन कंपनी की माने तो ऐसा नहीं है। हालाँकि कंपनी एचटीसी ने डिजायर आई की कीमत पर किसी भी प्रकाश की टिप्पणी करने से मना कर दिया लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय बाजार में एचटीसी डिजायर आई की कीमत 30 हजार रूपए से कम की होगी।
वन एचटीसी का फ्लैगशिप सीरीज है और इस सीरीज के फोन महंगे होते हैं। हाल में कंपनी ने एचटीसी वन (एम8) का प्लास्टिक संस्करण वन (ई8) को पेश किया है और भारतीय बाजार में फिलहाल वन (ई8) 34 हजार रूपए में उपलब्ध है। वन सीरीज में यह फिलहाल सेबसे सस्ता फोन है। जहां तक डिजायर सीरीज की बात है तो इस सीरीज में आरंभिक स्तर से लेकर 30 हजार तक के फोन ही उपलब्ध हैं।
ऐसे में कंपनी की योजना डिजायर आई को 30 हजार से कम बजट में ही लाॅन्च करने की है। इस बजट में यह एक बेहतर फोन कहा जाएगा। फिलहाल इस बजट में 13 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ कोई भी फोन उपलब्ध नहीं है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट आधारित इस डिवाइस की बाॅडी पानी और धुल अवरोधक है। फोन को क्वालकाॅम के नए प्रोसेसर चिपसेट स्नैपड्रैगन 801 पर केश किया गया है। एचटीसी डिजायर आई में 5.2 इंच की हाईडेफिनेशन स्क्रीन दी गई है।
सेल्फी फोन के नाम पर माइक्रोसाॅफ्ट ने नोकिया लुमिया 730 को भारतीय बाजार में पेश किया है लेकिन इस फोन में 5.0 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है और यह 15 हजार की बजट में उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment