Mobile Review: नोकिया लुमिया 530
इससे पहले हम विंडोज फोन (Windows Phone) आॅपरेटिंग में कम रेंज का नोकिया लुमिया 510, लुमिया 520 और लुमिया 525 देख चुके थे। उपयोग में ये सभी फोन बेहतर थे। शानदार परफाॅर्मेंस और जीरो लैक की वजह से एंडराॅयड फोन की बढ़ती भीड़ में ये फोन अपनी पहचान बनाने में सफल हुए।
इससे पहले हम विंडोज फोन (Windows Phone) आॅपरेटिंग में कम रेंज का नोकिया लुमिया 510, लुमिया 520 और लुमिया 525 देख चुके थे। उपयोग में ये सभी फोन बेहतर थे। शानदार परफाॅर्मेंस और जीरो लैक की वजह से एंडराॅयड फोन की बढ़ती भीड़ में ये फोन अपनी पहचान बनाने में सफल हुए।
अब कंपनी ने विंडोज फोन के नए आॅपरेटिंग 8.1 में लुमिया 530 (Nokia Lumia 530) उतारा है। यह अब तक का सबसे सस्ता विंडोज फोन है। परंतु क्या यह इतना बेहतर है कि अपने पुराने फोंस की लोकप्रियता को भुना सके? इस परीक्षण के दौरान हमने इसी बात को जांचने की कोशिश की।
रूप रंग
यदि आपने पहले नोकिया (Nokia) का विंडोज फोन (Windows Phone) देखा है तो लुमिया 530 को देखते ही अंदाज़ा लगा लेंगे कि यह लुमिया सीरीज का फोन है। हां, एक बात जरूर कही जा सकती है कि फोन कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है और ये रंग वास्तव में आकर्षक हैं।
यदि आपने पहले नोकिया (Nokia) का विंडोज फोन (Windows Phone) देखा है तो लुमिया 530 को देखते ही अंदाज़ा लगा लेंगे कि यह लुमिया सीरीज का फोन है। हां, एक बात जरूर कही जा सकती है कि फोन कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है और ये रंग वास्तव में आकर्षक हैं।
आज सफेद और काले रंग के फोंस की भरमार है, ऐसे में नोकिया द्वारा ही अलग तरह की कोशिश देखने को मिलती है। कंपनी ने पहले भी लुमिया सीरीज में जो फोंस लाॅन्च किया थे वे हरा, नीला, लाल और पीला सहित कई रंग में उपलब्ध् थे। इस फोन में भी कुछ ऐसा ही मिलेगा।
लुमिया 530 चार रंगों में उपलब्ध है। हमारे पास जो डिवाइस परीक्षण के लिए आया वह नारंगी रंग का था। फोन की बिल्ट क्वालिटी अच्छी है और इसका मैट फिनिश बैक पैनल बेहतर अहसास कराता है। परंतु फोन थोड़ा मोटा है। फोन की मोटाई 11.7 एमएम है जो आज के स्लिम फोन के दौर में थोड़ा ज्यादा है। इसके अलावा कमी यह कही जा सकती है कि स्क्रीन पर बहुत जल्दी उंगलियों के निशान पड़ जाते हैं।
विशेषताएं
नोकिया लुमिया 530 (Nokia Lumia 530) आरंभिक स्तर का फोन है, ऐसे में आप इससे बहुत ज्यादा आशा नहीं कर सकते लेकिन एंडराॅयड फोन से जिस तरह से टक्कर मिल रही है ऐसे में हम थोड़ा बेहतर की ख्वाहिश कर रहे थे। फोन में 4.0 इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480x854 पिक्सल है। फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है और 512 एमबी की रैम दी गई है।
विंडोज 8.1 आॅपरेटिंग के साथ कंपनी ने कोई भी ऐसा डिवायस लाॅन्च नहीं किया था जिसमें 4 जीबी इंटरनल मैमोरी हो। परंतु बहुत दिनों बाद लुमिया का कोई फोन देखने को मिला जिसमें कंपनी ने इतनी कम मैमोरी का उपयोग किया हो। हालांकि प्रोसेसर ताकतवर है। फोन में 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 200 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 302 जीपीयू उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है लेकिन वीडियो काॅलिंग कैमरा नहीं मिलेगा जबकि फोन में 3जी सपोर्ट है। वहीं कैमरे के साथ फ्लैश भी उपलब्ध नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई है और नए विंडोज में वाई-फाई सेंस का भी इंटीग्रेशन मिलेगा।
उपयोग में सुविधा
नोकिया लुमिया 530 को विंडोज के नए आॅपरेटिंग 8.1 पर पेश किया गया है। नए आॅपरेटिंग में होम स्क्रीन पर ज्यादा टाइल्स रख सकते हैं। वहीं अब आप होम पैनल पर बैकग्राउंड में वाॅलपेपर का भी उपयोग कर सकते हैं। यूजर इंटरफेस में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।
इससे फोन के उपयोग में आपको कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन कस्टमाइजेशन और फीचर काफी बढ़ गए हैं। होम पैनल पर नोटिफिकेशन उपलब्ध है।
यहीं से आप ब्लूटूथ, वाईफाई और कैमरा सहित कई अन्य फीचर का उपयोग कर सकते हैं। पफोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और इस तरह की दोहरा सिम फंक्शनालिटी हमने अब तक किसी फोन में नहीं देखी।
अच्छी बात यह भी कही जा सकती है कि अब विंडोज फोन में स्वाइप कीपैड उपलब्ध हो चुका है जो आसान टाइपिंग के लिए जाना जाता है। वहीं वाई फाई सेंस के माध्यम से आप अपने वाई-फाई को किसी दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं। कुल मिलाकर यहां कहा जा सकता है कि फोन उपयोग में पहले से बेहतर हो गया हैं।
परफाॅर्मेंस
किसी फोन के ये सबसे अहम भाग हैं। फीचर थोड़े कम भी हैं तो चलेंगे लेकिन परफाॅर्मेंस शानदार है तो उपभोक्ता उस कमी को नजरअंदाज कर देता है। फोन में आपको कहीं से कोई लैग नहीं मिलेगा और स्मूथ तरीके से कार्य करता है। आप भारी भरकम गेम व एप्लिकेशन भी इस पर चला सकते हैं।
एक विंडोज फोन से जो आशा कर रहे थे वहां यह अच्छा है। परंतु कमियां भी हैैं। फोन का डिसप्ले औसत है। वहीं स्क्रीन भी छोटी कही जा सकती है। इसके अलावा कैमरा पिफक्स्ड फोकस है और तस्वीर भी साधरण है। कैमरे के साथ फ्लैश न होना भी कमी है।
पैसे की वसूली
भारतीय बाजार में नोकिया लुमिया 530 की कीमत 7,199 रुपए है। इस बजट में आप इसे अच्छा फोन कह सकते हैं लेकिन बहुत अच्छा नहीं। एंडराॅयड में इससे बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ फोन उपलब्ध् हैं। हालांकि विंडोज का नया आॅपरेटिंग आपको बेहतर अहसास कराने में सक्षम है। वहीं 7 हजार के बजट में फिलहाल यह इकलौता विंडोज फोन है।
विकल्प
विकल्प के तौर पर आप मोटो ई देख सकते हैं जिसकी कीमत 6,999 रुपए है।
Nokia Lumia 530 Full phone specifications
तकनीकी पक्ष
आकारः 119.7x62.3x11.7 एमएम
वजनः 129 ग्राम
मैमोरीः 4जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 1,430 एमएएच
स्क्रीनः 4.0 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 13.4/528
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः डुअल सिम, फेसबुक और आॅफिस
वजनः 129 ग्राम
मैमोरीः 4जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 1,430 एमएएच
स्क्रीनः 4.0 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 13.4/528
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः डुअल सिम, फेसबुक और आॅफिस
कीमतः 7,199 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 7/10
कार्यक्षमता- 8/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 8/10
कुल- 78%
Comments
Post a Comment