भारत में फुटबाॅल के महाकुंभ इंडियन सुपर लीग (indian super league) की शुरुआत से पहले देखें जाॅन अब्राहम (Jhon Abraham) की इन तस्वीरों को। जिसमें वे अपनी टीम नाॅर्थइस्ट यूनाइटेड एफसी की जर्सी को प्रदर्शित कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने मोबाइल निर्माता कंपनी एचटीसी के साथ नाॅर्थइस्ट यूनाइटेड एफसी की स्पाॅन्सरशिप की जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने एचटीसी (HTC) की नई फोन माॅडल वन एम8 फूंक एडिशन (HTC ONE (M8) PHUNK EDITION) से सेल्फ़ी फोटो भी लिया। फ़िलहाल यह फोन भारत में उपलब्ध नहीं है लेकिन आप जाॅन के हाथों में इसे देख सकते हैं। जल्द ही एचटीसी का यह फोन भारत में उपलब्ध होगा। इस मौके पर एचटीसी इंडिया के वायस प्रेसिडेंट व कंट्री हेड फैसल सिद्दीकी भी मौजूद थे।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) के उपभोक्ता अब टेलीकाॅम कंपनी आइडिया (idea) द्वारा 1 जीबी डाटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। किंतु यह सुविधा केवल ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry os 7) के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी। जो ब्लैकबेरी ओएस 7 उपभोक्ता आइडिया पोस्टपैड (idea postpaid) कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह इस आॅफर के अंतर्गत 2जी प्लान (2G plan) पर 1 जीबी डाटा उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 83 रुपए का भुगतान करना होगा तथा इसके वार्षिक रेंटल प्लान (rental plan) की कीमत 999 रुपए है। ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता आइडिया पोस्टपैड के इस प्लान का साधारण एसएमएस (SMS) द्वारा अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल ‘ACT999ARP’ टाइप कर 12345 पर भेजना है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-idea-offers-1gb-data-plan-rs-83/
Comments
Post a Comment