स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी (HTC) ने हाल ही में सेल्फी आधारित शानदार स्मार्टफोन डिजायर आई (Desire Eye) लाॅन्च किया है जिसमें फ्रंट व रियर दोनों में 13.0 मेगापिक्सल कैमरे की सुविधा है।
इसी के साथ कंपनी ने एक आकर्षक लुक का कैमरा (Camera) एचटीसी रे (HTC RE) भी लाॅन्च किया है। किंतु फिलहाल इसकी उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।
हां एचटीसी की आॅफिशियली साइट पर यह कमिंग सून के साथ उपलब्ध है तथा इसकी प्री बुकिंग की जा सकती है। जहां इसकी कीमत लगभग 199.99 डाॅलर (लगभग 12,500 रुपए) है।
स्मार्टफोन में चाहे कितने भी बेहतर कैमरे क्यों न उपलब्ध हो किंतु फिर भी फोटोग्राफी के लिए कैमरे का महत्व भी अलग है। एचटीसी द्वारा लाॅन्च किया गया रे कैमरा दिखने में बेहद ही अलग आकर्षक डिजाइन में है।
रे कैमरे को एक हाथ में लेकर आसानी से उपयोग किया जा सकता है। इसमें केवल एक बटन के द्वारा फोटोग्राफ व वीडियो बनाए जा सकते हैं। यह कैमरा एंडराॅयड (Android) और आईओएस (IOS) के साथ कनेक्ट कर कार्य करने में सक्षम है।
वहीं इसमें कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (Bluetooth) व वाईफाई (wifi) की सुविधा उपलब्ध है। पानी अवरोधक होने की वजह से उपभोक्ता रे कैमरे के द्वारा पानी में फोटाग्राफी व शूटिंग कर सकते हैं। कैमरे में दी गई 820 एमएएच की बैटरी 1 घंटे 50 मिनट तक लगातार वीडियों बनाने में सक्षम है। इस कैमरे का उपयोग उपभोक्ताओं के लिए एक अलग अनुभव होगा।
Comments
Post a Comment