एचटीसी का फ्लैगशिप फोन वन (एम8) (HTC One (M8)) का अब तक आपने प्लास्टिक संस्करण वन (ई8) (HTC One (M8)) देख चुके हैं। परंतु अब कपंनी इसका आई (Eye) माॅडल भी लाॅन्च करने वाली है। 17 अक्टूबर को मुंबई में हो रहे कॉन्फ्रेंस के दौरान आपको यह फोन देखने को मिल सकता है।
इससे पहले न्यूयाॅर्क में कंपनी ने आई सीरीज में डिजायर आई (HTC Desire Eye) का प्रदर्शन किया था। साथ ही एचटीसी रे (HTC Re) कैमरा भी दर्शाया गया था। वहीं मुंबई में कंपनी अपने फ्लैगशिप माॅडल एम8 सीरीज का नया संस्करण एचटीसी एम8 आई (HTC One (M8 Eye)) को प्रदर्शित कर सकती है।
न्यूयार्क में लाॅन्च डिजायर आई की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 13.0 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है। 13 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के अलावा 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध है। इसी तरह नए वन एम8 आई में भी आपको 13.0 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
अब तक एचटीसी के वन सीरीज में अल्ट्रापिक्सल कैमरा देखने को मिलता था। जहां 4.0 मेगापिक्सल का कैमरा विशेष तकनीक से लैस होता था और यह 13.0 मेगापिक्सल कैमरे के बराबर तस्वीर लेने में सक्षम था।
परंतु अब कपंनी ने एचटीसी वन सीरीज को भी 13 मेगापिक्सल कैमरे से लैस करने का मन बनाया है।
एचटीसी वन एम8 के बाद एचटीसी वन ई8 में भी आपको आई माॅडल देखने को मिल सकता है। जहां तक फोन के कीमत की बात है तो एचटीसी वन एम8 आई को भारतीय बाजार में 50 हजार रूपए के आसपास ही लाॅन्च किया जाएगा।
Comments
Post a Comment