स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईबाॅल (iball) ने कुछ समय पहले महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए सिक्योरिटी बटन (Security Button) से लैस स्मार्टफोन एंडी उड़ान (Andi Uddaan) लाॅन्च किया था। आकर्षक डिजाइन के साथ उपलब्ध इस फोन की कीमत 10,999 रुपए थी।
अब कंपनी ने इसी श्रेणी में इसका मिनी वर्जन आईबाॅल एंडी उड़ान मिनी (iball andi uddaan mini) लाॅन्च किया है।
एंडी उड़ान मिनी में भी कंपनी ने एसओएस (SOS) बटन का उपयोग किया है जिसके द्वारा उपभोक्ता परेशानी के समय केवल एक बटन क्लिक कर उसमें सेव किए गए नंबर पर काॅल कर सकते हैं। आईबाॅल एंडी उड़ान मिनी आॅनलाइन साइट ईबे डाॅट काॅम (ebay.com) पर उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 5,699 रुपए है।
फोन की बिक्री 5 नवंबर से शुरू होगी किंतु फिलहाल प्रीबुकिंग (Pre-booking) उपलब्ध है। फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है। आईबाॅल एंडी उड़ान मिनी में डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट की सुविधा दी गई है तथा यह क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है।
वहीं फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। साथ ही कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, 3जी (3G Network) और यूएसबी सपोर्ट उपलब्ध है। फोन में कुछ प्रीलोडेड एप्लिकेशन (Preloded App) भी उपलब्ध हैं जिनमें फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (Whats app), ओपेरा मिनी (Opera Mini), ईबे डाॅट काॅम आदि शामिल हैं।
Comments
Post a Comment