भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्पाइस (Spice) ने स्मार्टफोन बाजार में स्टैलर 518 उतारा है जिसकी खासियत उसमें दी गई 4,000 एमएएच की बैटरी है। जो कि उपभोक्ता को बेहतर बैकअप देने में सक्षम है।
स्पाइस स्टैलर 518 (Spice Stellar 518) स्पाइस की आॅनलाइन साइट सहोलिक डाॅट काॅम (Saholic.com) पर उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 7,799 रुपए है।
स्पाइस स्टैलर 518 में डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट के साथ 5.0 इंच का आईपीएस एलसीडी डिसप्ले (IPS LCD Display) दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है। फोन में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की सुविधा दी गई है।
वहीं फोटोग्राफी के लिए आॅटोफोकस (Auto Focus) व एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वीडियों काॅलिंग (Video Calling) की सुविधा के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे की भी सुविधा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में 3जी (3G Network), ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (wifi), जीपीआरएस (GPRS) और एज (EDGE) दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment