आज बाजार डुअल सिम टैबलेट से भरा हुआ है बस आवश्यकता है बेहतर टैबलेट चुनने की। बाजार में उपलब्ध कुछ ऐसे ही खास डुअल सिम टैबलेट के बारे में जानकारी दे रही हैं रेनू यादव।
जैसे-जैसे तकनीक का विकास हो रहा है उसी तरह लोगों की मांग भी बढ़ती जा रही है। मोबाइल फोन से काॅलिंग की शुरुआत हुई लेकिन बाद में उम्मीदें बढ़ीं। हमें स्मार्टफोन से रू-ब-रू कराया गया। काॅलिंग और इंटरनेट हमारी लाइफ स्टाइल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए। अब बड़े डिसप्ले की डिमांड हुई और टैबलेट अवतरित हुआ। मांग यहां भी कम नहीं हुई टैबलेट में लोगों को काॅलिंग चाहिए थी। काॅलिंग भी आ गई।
सिम कनेक्टिविटी के साथ टैबलेट लाॅन्च किए गए। अब बाजार में आपके लिए 5.0 इंच डिसप्ले वाले स्मार्टफोन तो हैं किंतु 7.0 इंच और इससे बड़े डिसप्ले के काॅलिंग टैबलेट भी कम नहीं हैं। मांग यहां भी नहीं रुकी और फोन की तरह टैबलेट में भी डुअल सिम की डिमांड आई। अब निर्माताओं ने उपभोक्ताओं की इस डिमांड को भी पूरा किया और कई कंपनियों ने बाजार में डुअल सिम आधारित टैबलेट उतारे।
फ्लिपकार्ट डीजीफ्लिप प्रो टैबलेट :- भारत के प्रमुख आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट ने डीजीफ्लिप प्रो टैबलेट पेश किया है। 7.0 इंच स्क्रीन के साथ कंपनी का यह पहला टैबलेट है।
एंडराॅयड 4.2 आॅपरेटिंग आधारित इस टैबलेट में दोहरा सिम सपोर्ट है और दोनों स्लाॅट में साधारण सिम का उपयोग होता है। फोन में दोहरा सिम के साथ काॅलिंग और 3जी की सुविधा भी उपलब्ध है।
मीडियाटेक एमटीके8382 चिपसेट आधारित इस टैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। कनेक्टिविटी के लिए 3जी के अलावा वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ भी है।
डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2.0 मेगापिक्सल है। पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
एक साल की वारंटी के साथ डीजीफ्लिप प्रो एक्सटी712 की कीमत 9,999 रुपए है। फ्लिपकार्ट से इस टैबलेट की खरीदारी करने पर कंपनी ने 5,000 रुपए तक कि किसी अन्य खरीदारी पर छूट और 2,000 रुपए के ईबुक्स मुफ्त देने का भरोसा दिया है। टैबलेट की इंटरनल मैमारी 8 जीबी है और इसमें 1 जीबी की रैम दी गई है।
स्वाइप स्लाइस टैबलेट:- स्वाइप टेक्नोलाॅजी ने स्वाइप स्लाइस टैबलेट लाॅन्च किया है जो कि केवल आॅनलाइन साइट अमेजन डाॅट इन पर ही उपलब्ध होगा।
स्वाइप स्लाइस टैबलेट में डुअल सिम सपोर्ट के साथ काॅलिंग की सुविधा के अतिरिक्त 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित इस टैबलेट में 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का डिसप्ले है। 512 एमबी रैम तथा 4.0 जीबी रोम के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए स्वाइप स्लाइस टैबलेट में एज, वाईफाई, यूएसबी 2.0 और ब्लूटूथ दिए गए हैं। शानदार पावर बैकअप के लिए टैबलेट में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में इस टैबलेट की कीमत मात्र 4,990 रुपए है।
असूस फोनपैड 7:- दोहरे सिम में असूस ने फोनपैड 7 टैबलेट लाॅन्च किया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 जेलीबीन पर आधारित इस टैबलेट में 1024x600 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर इंटेल एटाॅम जेड2520 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। डुअल सिम सपोर्ट के अलावा असूस फोनपैड 7 टैबलेट में 1जीबी रैम है। वहीं यह टैबलेट 8जीबी और 4जीबी वर्जन में उपलब्ध है।
एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए टैबलेट में 64जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस व 3जी एचएसपीए प्लस उपलब्ध हैं। फोटोग्राफी की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। भारतीय बाजार में असूस फोनपैड 7 टैबलेट की कीमत 8,999 रुपए है।
1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर इंटेल एटाॅम जेड2520 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। डुअल सिम सपोर्ट के अलावा असूस फोनपैड 7 टैबलेट में 1जीबी रैम है। वहीं यह टैबलेट 8जीबी और 4जीबी वर्जन में उपलब्ध है।
एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए टैबलेट में 64जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस व 3जी एचएसपीए प्लस उपलब्ध हैं। फोटोग्राफी की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। भारतीय बाजार में असूस फोनपैड 7 टैबलेट की कीमत 8,999 रुपए है।
एचपी स्लैट 7 वाॅयसटैब:- एचपी ने भारतीय बाजार में स्लैट 7 वाॅयसटैब लाॅन्च किया है जो कि डुअल सिम सपोर्ट के अलावा एंडराॅयड आॅपरेटिंग पर आधारित है।
एचपी स्लैट 7 वाॅयसटैब के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 1280x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। टैबलेट में एक साधारण सिम तथा दूसरा माइक्रो सिम उपयोग किया जा सकता है।
एचपी स्लैट 7 वाॅयस टैब में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर तथा 1 जीबी रैम है। इसके अतिरिक्त 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है और 32 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर और 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। टैबलेट में 25 जीबी क्लाउड स्टोरेज की भी सुविधा दी गई है तथा पावर बैकअप के लिए 4100 एमएएच की बैटरी है। भारतीय बाजार में एचपी स्लैट 7 वाॅयसटैब की कीमत 16,990 रुपए है।
एचपी स्लैट 7 वाॅयसटैब के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 1280x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। टैबलेट में एक साधारण सिम तथा दूसरा माइक्रो सिम उपयोग किया जा सकता है।
एचपी स्लैट 7 वाॅयस टैब में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर तथा 1 जीबी रैम है। इसके अतिरिक्त 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है और 32 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर और 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। टैबलेट में 25 जीबी क्लाउड स्टोरेज की भी सुविधा दी गई है तथा पावर बैकअप के लिए 4100 एमएएच की बैटरी है। भारतीय बाजार में एचपी स्लैट 7 वाॅयसटैब की कीमत 16,990 रुपए है।
लावा क्यूपैड ई704 टैबलेट:- लावा क्यूपैड ई704 नाम से लाॅन्च किए गए टैबलेट की कीमत मात्र 9,999 रुपए है। डुअल सिम आधारित इस 3जी टैबलेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर ब्राडकोम प्रोसेसर दिया गया है।
टैबलेट में 1024x600 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का मल्टीटच आईपीएस स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन आधारित है तथा 1जीबी रैम, 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी की भी सुविधा है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर टैबलेट में वाईफाई, ब्लूटूथ, 2जी, 3जी व एज शामिल हैं। पावर बैकअप के लिए क्यूपैड ई704 टैबलेट में 3,500 एमएएच बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 10 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
साथ ही फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो काॅलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। आजकल युवाओं के बीच प्रचलित कुछ एप्लिकेशन व गेम भी टैबलेट में प्रीलोडेड हैं, जैसे वीचैट, वाइबर, अस्फाल्ट 7 एचडी आदि।
आईबाॅल स्लाइड 3जी 7803क्यू-900:- डुअल सिम 3जी टैबलेट में आईबाॅल ने स्लाइड 3जी 7803क्यू-900 लाॅन्च किया है। जिसमें 3जी नेटवर्किंग के साथ ही दोहरे सिम का उपयोग किया जा सकता है।
यह टैबलेट काफी हद तक आईपैड मिनी से मिलता-जुलता है तथा इसमें 1024x768 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.85 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
टैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर है तथा इसे एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर पेश किया गया है। टैबलेट में फोटोग्राफी की सुविधा के लिए आॅटोफोकस फीचर के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा वीडियो काॅलिंग की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
इस टैबलेट में 16जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता है किंतु उपभोक्ता के लिए केवल 12 जीबी ही उपलब्ध होगी बाकी मैमोरी आॅपरेटिंग और सिस्टम फाइल करने में उपयोग हो जाती है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर आईबाॅल स्लाइड 3जी 7803क्यू-900 में वाईफाई और ब्लूटूथ दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इस टैबलेट की कीमत 12,499 रुपए है।
Comments
Post a Comment