गूगल द्वारा नेक्सेस 6 (Nexus 6) और नेक्सेस 9 (Nexus 9) लाॅन्च किए जो कि एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग 5.0 लोलिपाॅप (Android Lollipop) पर आधारित है। इस आॅपरेटिंग पर कार्य करना उपभोक्ताओं के लिए बिल्कुल नया होने के साथ ही बेहद ही खास भी होगा।
इन फोन के अलावा गूगल ने नेक्सेस प्लेयर (google nexus player) भी लाॅन्च लिया है। इस नेक्सेस प्लेयर को असूस (asus) द्वारा बनाया गया है जो कि गूगल के एंडराॅयड टीवी के साथ कार्य करने में सक्षम है।
इस प्लेयर में 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) का उपयोग किया गया है तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए केवल वाईफाई (wifi) की सुविधा उपलब्ध है। इस डिवाइस की प्री-आॅर्डर (Pre-Order) बुकिंग 17 अक्टूबर से शुरू होगी। गूगल नेक्सेस प्लेयर की कीमत 99 डाॅलर (लगभग 6,000 रुपए) है।
Comments
Post a Comment