एलजी इलेक्ट्रोनिक्स (LG Electronics) ने स्मार्टफोन बाजार में नया स्टाइलिश फोन एफ60 (LG F60) लाॅन्च किया है। फिलहाल इस फोन को केवल यूरोप में लाॅन्च किया गया है। किंतु उम्मीद है कि जल्दी ही यह भारत में दस्तक दे सकता है।
एलजी एफ60 में 4जी एलटीई (4G LTE) नेटवर्क की सुविधा दी गई है जिसके द्वारा तीव्र इंटरनेट का आनंद लिया जा सकता है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore processor) पर कार्य करता है।
स्लिम व स्लीक बाॅडी के साथ फोन दिखने में काफी खूबसूरत व आकर्षक है। वहीं एलजी के नाॅक कोड (knock Code) व यूएक्स फीचर (UX Feature) से लैस एफ60 में 4.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है।
फोन में डुअल सिम (Dual sim) का उपयोग किया जा सकता है। फोन में 1 जीबी रैम है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस की सुविधा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है। बाजार में एलजी एफ60 काले व सफेद रंग में उपलब्ध होगा किंतु कंपनी द्वारा फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
Comments
Post a Comment