Skip to main content

नोकिया लुमिया 830 खास आॅफर के साथ

माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) द्वारा हाल ही में लाॅन्च किया गया नोकिया लुमिया 830 (Nokia Lumia 830) एक शानदार डिवाइस है और उपभोक्ताओं के मध्य काफी लोकप्रिय भी हो रहा है। 

कंपनी ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए एक खास आॅफर (Best Offer) पेश किया है। 

इस आॅफर के अंतर्गत यदि आप लुमिया 830 में आॅनलाइन साइट स्नैपडील (Snapdeal) का उपयोग करते हैं तो आपको बेहतर डिस्काउंट (Discount) प्राप्त होगा। 

यदि आप कम से कम 2100 रुपए का फैशन (fashion) व होम डेकोर से जुड़ा सामान खरीदते हैं तो आपको प्रत्येक 6 महीने के लिए कम से कम 1,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। 

लुमिया 830 द्वारा की जाने वाली यह आॅनलाइन शाॅपिंग उपभोक्ताओं के लिए एक अलग व शानदार आॅफर होगा। इसके अलावा उपभोक्ताओं के लिए और भी बहुत कुछ खास है इसमें आप अपने विंडोज फोन (Windows Phone) में बाॅक्स टीवी एप (Box TV App) के द्वारा पसंदीदा फिल्म और टीवी शो का आनंद ले सकते हैं।


लेकिन हां, इन सभी सुविधाओं के लिए जरूरी है कि वोडाफोन (Vodafone) उपभोक्ता हों। वोडाफोन उपभोक्ता को वोडाफोन द्वारा प्रत्येक दो महीने के लिए 2जीबी मुफ्त डाटा (Free Data) प्राप्त होगा। नोकिया लुमिया 830 में 10.0 मेगापिक्सल का प्योरव्यू कैमरा (Pure view Camera) दिया गया है जो कि दिन और रात में उच्च क्वालिटी (High Quality) की इमेज देने में सक्षम है। यह कई आकर्षक रंगों के साथ उपलब्ध है तथा भारतीय बाजार में इसकी कीमत 28,249 रुपए है। 

Comments

Popular posts from this blog

ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं के लिए आइडिया का आॅफर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) के उपभोक्ता अब टेलीकाॅम कंपनी आइडिया (idea) द्वारा 1 जीबी डाटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। किंतु यह सुविधा केवल ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry os 7) के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी।  जो ब्लैकबेरी ओएस 7 उपभोक्ता आइडिया पोस्टपैड (idea postpaid) कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह इस आॅफर के अंतर्गत 2जी प्लान (2G plan) पर 1 जीबी डाटा उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 83 रुपए का भुगतान करना होगा तथा इसके वार्षिक रेंटल प्लान (rental plan) की कीमत 999 रुपए है।  ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता आइडिया पोस्टपैड के इस प्लान का साधारण एसएमएस (SMS) द्वारा अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल ‘ACT999ARP’   टाइप कर 12345 पर भेजना है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-idea-offers-1gb-data-plan-rs-83/

बेहाल उपभोक्ता (Consumer Forum)

मैं एयरटेल (Airtel) उपभोक्ता हूं। कुछ समय पहले एयरटेल ने मुझसे बिना पूछे मेरे खाते में 400 रुपए काट लिए। जब इसकी शिकायत मैंने कस्टमर केयर में की तो उन्होंने मुझे बेकार या बहाना देते हुए कहा कि मैंने इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग किया है। लेकिन मैंने इसका कभी उपयोग नहीं किया था। एयरटेल ने ऐसा पहली बार नहीं किया बल्कि मेरे अन्य एयरटेल नंबरो के खाते से भी पैसे काट चुकी है। अब मैं अपने दोनों एयरटेल के नंबर बदल रहा हूं लेकिन उससे पहले मैं एयरटेल से पूरा स्पष्टीकरण चाहता हूं। -प्रीतमभर प्रकाश   नोकिया का जवाब प्रतीक्षा में  

शोले 2013

मोबाइल जगत रामगढ़ है और यह साल शोले तो जरा सोचिए कि इस वर्ष लांच होने वाले कौन से फोन किसकी भूमिका में होंगे। कोई गब्बर बनकर किसी की खुशियों में आग लगा रहा होगा तो कोई ठाकुर की तरह ही भौंह चढ़ाकर बदला लेने की बात कर रहा होगा। हो-हल्ला और गर्माहट से भरे इस साल के अंत में माय मोबाइल बैनर तले पेश है शोले 2013   ‘अब तेरा क्या होगा कालिया’ पर्दे पर जब यह डायलाग अमजद खान ने अपने डरावने अंदाज में बोला तो पूरा सिनेमा हाल सिहर उठा। धर्मेन्दर  ने जब कहा कि ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना’ तो पूरा हाल एक बार जोश से भर उठा। एके हंगल का डायलाग ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई’ से हर ओर मायूसी छा गई। कुछ ऐसा ही जलवा है फ़िल्म शोले का। आज भी भारतीय फ़िल्म  इतिहास की सबसे हिट फ़िल्म में शोले गिनी जाती है। हर किरदार एक अलग छाप छोड़ता है, हर डायलाग यादगार है और हरेक सीन आज भी नजर के सामने घूमता है। अमिताभ से लेकर असरानी तक हर किसी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।  आप यही सोच रहे होंगे कि मोबाइल स्तम्भ जनाब शोले की बातें क्यों बघार रहे हैं। तो आपको बता दूं कि मोबाइल जगत का यह सा