आपको सुनने में यह भले ही अजीब लगे लेकिन इस बार एप्पल आईफोन की कीमत 80 हजार रूपए को भी पार कर चुकी है। भारत में एप्पल आईफोन 6 ( Apple iPhone 6) और आईफोन 6 प्लस ( Apple iPhone 6 Plus) 17 अक्टूबर से विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे।
कंपनी ने दोनों फोन को तीन-तीन मैमोरी विकल्प के साथ पेश किया है और सबसे उच्चतम 128 जीबी मैमोरी में आईफोन के दोनों माॅडल उपलब्ध होंगे। अब तक 128 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ एप्पल आईफोन 6 सीरीज के अलावा कोई भी फोन उपलब्ध नहीं है। परंतु इस बड़ी मैमोरी वाले डिवाइस के लिए आपको कीमत भी बड़ी चुकानी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एप्प्ल आईफोन 6 प्लस के 128 ( iPhone 6 Plus 128GB) जीबी वाले माॅडल के लिए 80,500 रुपए की कीमत निर्धारित है।
फोन में बड़ी मैमोरी के अलावा भी कई खासियत हैं। बढ़ते स्क्रीन साइज की मांग को देखते हुए कंपनी ने इस बार बड़ी स्क्रीन वाले फोन के साथ दस्तक दी है। बार कंपनी ने 5 इंच में कदम रख दिया है। एप्पल आईफोन 6 प्लस 5.5 इंच स्क्रीन की स्क्रीन दी गई है।
वहीं फोन में पहली बार हाई डेफिनेशन रेजल्यूशन दिया गया है। आईफोन 6 प्लस में 1920x1080 पिक्सल रेजल्यूशन की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। वहीं आपको एपप्ल में रेटीना डिसप्ले भी देखने को मिलेगा। आईफोन 6 प्लस देखने में भी स्लीम है। फोन की मोटाई मात्र 7.1 एमएम है। आईफोन 5एस की तरह इनमें भी 64 बिट्स ए8 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए आईफोन 6 प्लस में 8.0 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 1.5 माइक्रोन पिक्सल के अलावा एफ/2.2 अपर्चर तकनीक का उपयोग किया गया है। हालांकि आईफोन 6 में भी समान मेगापिक्सल का कैमरा है लेकिन आईफोन 6 प्लस में आपको रियल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलेगा। जबकि एप्पल आईफोन 6 में डिजिटल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है।
फीचर के मामले में यह फोन बेहद ही खास कहा जाएगा और परफाॅर्मेंस में भी आप एप्पल आईफोन को किसी से कम नहीं आंक सकते लेकिन फिर भी एक फोन के लिए 80 हजार रूपए कीमत थोड़ी ज्यादा कही जाएगी। इस कीमत में आप एक बाईक और एक अच्छा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
Comments
Post a Comment