स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीडियोकाॅन (videocon) ने स्मार्टफोन बाजार में इंफिनियम ग्रेफाइट
(Infinium graphite) लाॅन्च किया है जिसकी खासियत काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 (dual gorilla glass 3) है जो कि न केवल स्क्रीन पर बल्कि बैक पैनल में भी उपयोग किया गया है।
फोन में 4.7 इंच का एचडी ओजीएस डिसप्ले (OGS Display) दिया गया है। कंपनी के अनुसार भारतीय बाजार में उपलब्ध होने वाला यह अत्यधिक एंडवास तकनीकी फोन है।
वीडियोकाॅन इंफिनियम ग्रेफाइट काफी हल्के वजन का स्लिम फोन है तथा एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है।
फोन में 1 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोन में वी-सिक्योर (V-Secure) और वी सेफ (V-safe) जैसे खास फीचर दिए गए हैं जो कि लोकेशन पहचानने और इमरजेंसी के दौरान एसएमएस (SMS) व काॅल करने में सहायक होते हैं।
साथ ही फोन में इंटेलिजेंस जैसा फीचर भी शामिल है और फोन में उपयोग किए गए टच जेस्चर अवेक फीचर के द्वारा आपको जेस्चर साॅफ्टवेयर की सुविधा प्राप्त होती है। फोन में पावर बैकअप के लिए 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस (GPS) शामिल हैं।
वीडियोकाॅन मोाबाइल्स के सीईओ जेराल्ड परेरा का कहना है कि ‘इंफिनियम ग्रेफाइट के साथ हम किफायती फ्लैगशिप उपकरणों की सीमाओं का विस्तार कर रहे हैं। इसके साथ ही हमारा उद्देश्य देश में उभरते हुए बजट स्मार्टफोन को कैप्चर करना है। हमारी इंफिनियम श्रृंखला के साथ हम भारतीय स्मार्टफोन बाजार को नई परिभाषा दे रहे हैं।’ भारतीय बाजार में वीडियोकाॅन इंफिनियम ग्रेफाइट की कीमत 10,499 रुपए है।
Comments
Post a Comment