Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2013
नोकिया लुमिया 1520 की पहली झलक बहुत दिनों से चर्चा थी कि नोकिया एक बड़ी स्क्रीन का फ़ोन बाजार में उतारने वाला है और अंतः कंपनी ने लुमिया 1520 को भारत में लॉन्च कर दिया। यह कंपनी का पहला फ़ोन है जिसमे  6.0 इंच की फुल एचडी डिसप्ले स्क्रीन दी गई है इसे नोकिया का पहला टैबलेट भी कह सकते है।  हालांकि इसका परीक्षण तो हम बाद में पेश करेंगे लेकिन तब तक इसकी एक झलक आप देख सकते है। 

नए साल पर बेहतर डील

नया साल पर उपहारों और तोहफो का तो तांता सा लगा होता है। लोग इस वक्त भारी खरीदारी करते हैं। परंतु इस खरीदारी की सबसे खास बात यह होती है कि लोग ऐसे मौकों पर भारी छूट की भी कामना करते हैं। जहां से उन्हें बेहतर छूट मिलती है वहीं से खरीदारी करते हैं। इन मौकों को कंपनियां भी छोड़ना नहीं चाहतीं हैं। इन मौको पर छूट व उपहार के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता बटोरने की कोशिश करती हैं। यदि आप भी ऐसी ही कुछ खरीदारी करना चाहते हैं तो इन डिल्स को देख सकते हैं सैमसंग गैलेक्सी एस4 - सैमसंग सबसे ताकतवर फोन में से एक गैलेक्सी एस4 को जाना जाता है। फोन बहुत ही शानदार है। फोन में जहां 13.0 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा है, वहीं दूसरी ओर एयरजेस्चर का अच्छा प्रयोग देखने को मिलता है। फोन का ओक्टाकोर प्रोसेसर बेहतर पर्फोमेंस का अहसास कराता है। एस4 में 5.0 इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले है जो बहुत ही शानदार है। भारत में इसे लगभग 42,000 रुपए में लांच किया गया था लेकिन आज फ्लिपकार्ट डॉटकॉम (http://www.flipkart.com) पर यह डिवायस 35,790 रुपए में उपलब्ध् है।वहीं स्नैपडील (http://www.snapdeal.co
नोकिया लुमिया 1020 या डीएसएलआर कैमरा  नोकिया लुमिया 1020 और डीएसएलआर (DSLR) कैमरा तो आप इनमें से किसमे पैसा लगाना पसंद करेंगे। 

नए साल में आ सकता है एचटीसी वन 2

इस वर्ष एचटीसी वन (HTC One) मॉडल को उपभोक्ताओं द्वारा बेहद ही सराहा गया। स्लिम डिजाइन और मैटल बॉडी इसे खास बनाते थे। वहीं नए साल में भी कंपनी ने कुछ ऐसी ही तैयारी की है।    कंपनी एचटीसी के वन का अपडेट संस्करण वन 2 (HTC One 2) या एम8 (HTC M8) को पेश कर सकती है। चूंकि ओने 2 को एचटीसी वन के अपग्रेड मॉडल के रूप में देखा जा रहा है ऐसे में इसमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फोन की स्क्रीन तो बड़ी होगी, साथ ही हार्डवेयर के मामले में भी एडवांस होगा। जहाँ एचटिसी वन में 4.7 इंच कि स्क्रीन दी गई थी वहीँ नए मॉडल में 5.0 इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है। आशा है कि एचटीसी वन 2 में वन तरह ही मैटल बाडी होगी। इसके साथ ही नए फ़ोन में स्क्रीन रेजल्यूशन भी वन की अपेक्षा ज्यादा बेहतर होगा। वहीं एचटीसी एचटीसी वन 2 को एंडरायड के नए आपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android 4.4 KitKat) पर पेश किया जा सकता है। साथ ही इसका यूजर इंटरफेस भी पहले की अपेक्षा ज्यादा एडवांस होगा। इसमें एचटीसी सेंस यूआई 6 होने की उम्मीद है। इसके अलावा प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वालकाम स्नैपड्रैगन 800, 2.2 गीगाहर्ट्ज का क्वा

तोशिबा ने लॉन्च किए 18 लैपटॉप

जापान की बहुप्रसिद्ध तकनीकी कंपनी तोशिबा (Toshiba) अब भारत की भी प्रमुख कंपनियों में से एक है और इसके द्वारा बनाए बए उत्पाद उपभोक्ताओं की पसंद बन गए हैं। तोशिबा ने हाल ही में सेटेलाइट (Satellite) रेंज के 18 स्टाइलिश (Stylish) लैपटॉप भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं।  इन लैपटॉप को लाइन अप सेटेलाइट पी सीरीज, एस सीरीज, एल सीरीज, यू सीरीज में लॉन्च किया गया है। युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर बनाए गए यह सभी लैपटॉप वजन में काफी हल्के व शानदार परफोमेंस (Performance) तथा फुल एचडी डिसप्ले के साथ उपलब्ध् हैं।  तोशिबा के पी सीरीज नोटबुक हाई क्वालिटी के साथ सिल्वर कलर में उपलब्ध् है तथा इसमें कंप्यूटर की नई तकनीक का उपयोग किया गया है। उपभोक्ता इसके प्रोसेसर के आधार पर इसका आसानी से चुनाव कर सकते हैं तथा इनकी कीमज 63,375 से 76,660 रुपए है। पी सीरीज में डीडीआर3 (DDR3) के साथ 4जीबी और 8जीबी रैम का उपयोग किया गया है| स्टाइलिश डिजाइन के साथ बने सी सीरीज के लैपटॉप का वजन केवल 2.3 कि.ग्रा. है तथा यह विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। बाजार में यह ब्लैक, व्हाइट और शाइनिंग सिल्वर कलर में

एलजी का नया मोबाइल प्रिंटर

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने नया पॉकेट फोटो 2.0 (पीडी 239) ( Pocket Photo 2.0 Model PD239) स्मार्ट मोबाइल प्रिंटर का लांच किया है। कंपनी जल्द ही इस प्रिंटर का प्रदर्शन 7-10 जनवरी 2014 को लास वेगास में आयोजित होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) के दौरान करेगी। यह प्रिंटर बेहद ही छोटा है। कंपनी ने पॉकेट फोटो नाम से पहले भी प्रिंटर लांच किया था लेकिन नया संस्करण पहले की अपेक्षा 4 एमएम पतला है। हालांकि कंपनी दावा करती है कि एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर यह पहले की अपेक्षा ज्यादा फोटो प्रिंट करने में सक्षम है। एक बार पूरी तरह चार्ज के दौरान इससे 30 फोटो तक प्रिंट कर सकते हैं। पॉकेट साइज का यह प्रिंटर 5.1सीएमx7.6सीएम तक के फोटो प्रिंट करने में सक्षम है। प्रिंटर 313 पीपीआई पर पिक्चर को रेंडर (प्रस्तुत) करने में सक्षम है जो शेयरिंग और प्रिंट के हिसाब से भी बेहतर है। फोन से इसे प्रिंटर को वायरलेस माध्यम से कंट्रोल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन या टैबलेट में पॉकेट फोटो एडिटिंग एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यह एप्लिकेशन पूरी तरह से मु

नोकिया का बजट फोन 106 लॉन्च

फोन बाजार की प्रसिद्ध कंपनी नोकिया ने अपना बजट फोन भारत में लॉन्च किया है, जो कि 1,399 रुपए में ऑनलाइन उपलब्ध् है।  यह फोन साधारण होने के साथ साथ अपने अन्य बजट फोन के मुकाबले थोड़ा सा स्टाइलिश भी है।  नोकिया 106 का वजन 74.2 ग्राम है तथा यह  रेड, ब्लैक और व्हाइट तीन रंगों में उपलब्ध् है।  सिंगल सिम (Single sim) आधारित इस फोन में 160x128 पिक्सल रेजल्यूशन (Resolution) वाली 1.8 इंच की डिसप्ले है।  फोन में 800 एमएएच बैटरी दी गई है, जो कि 10 घंटे के टॉकटाइम के साथ 840 घंटे का स्टैण्डबॉय टाइम देती है।  फोन में अधिकतम 500 कांटेक्ट सेव किए जा सकते हैं, वहीं फोन में अन्य सुविधाओं के लिए एपफएम रेडियो, फ़्लैश लाइट, स्पीकिंग क्लाक और अलार्म क्लाक की भी सुविधा दी गई है।  

वोडाफोन की 'मॉय वोडाफोन' एप्लिकेशन

यदि आप वोडाफोन उपभोक्ता हैं तो अब आपको अपने अकाउंट संबंधी किसी भी जानकारी के लिए कस्टमर केयर में कॉल करने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि अपने स्मार्टफोन से ही सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी ने मॉय वोडाफोन नाम से नया एप्लिकेशन लॉन्च किया है जिसके द्वारा पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों उपभोक्ता अपना अकांउट आसानी से मैनेज कर सकते हैं।  इस एप्लिकेशन की खासियत है कि इसमें वोडाफोन उपभोक्ता न सिर्फ अपना बिल देख सकते हैं बल्कि फोन रिचार्ज और अनबिल्ड अकांउट भी देख सकते हैं। एप्लिकेशन में यह सुविधा दी गई है कि आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैकिंग के द्वारा अपना अकांउट भी रिचार्ज कर सकते हैं।  मॉय वोडाफोन एप्लिकेशन के उपभोक्ता को बेस्ट ऑफर की जानकारी के साथ ही ट्रेकिंग और मेन तथा बोनस पाइंट चैक करने की भी सुविधा भी दी गई है। यहीं से आप अपने वोडाफोन सिम से संबंधित शिकायत भी कर सकते हैं और शिकायत की स्थिति का पता भी लगाया जा सकता है।  यदि आप कोई वैस (वैल्यू ऐडेड सर्विस) सेवा एक्टिवेट करना चाहते हैं या किसी सेवा को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो भी यह एप्लिकेशन आपके लिए सहायक ह

माइक्रोसॉफ्ट लाया सिक्योरिटी ऐप ‘गार्जियन’

भारत में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा सबसे अहम बन गया है आए दिन होने वाली समस्याओं और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में एक ऐसा एप्लिकेशन (Application) लॉन्च किया है जिससे मुसीबत के समय अपनों तक मैसेज व अलर्ट पहुंच सके।  इस एप्लिकेशन को मुख्य तौर पर विंडोज फोन (Window Phone) उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। गार्जियन नाम के इस सेफ्टी ऐप (Guardian safty app) में ट्रेक फीचर दिया गया है, जिससे मुश्किल समय में यह आपके परिजनों को आपकी लोकेशन की जानकारी देगा।  गार्जियन को उपयोग करना बेहद आसान है, इस एप में यूजर को अपने परिजनों तथा दोस्तों के नाम सेव करने होते हैं तथा मुसीबत के समय में मौजूद केवल एसओएस नाम का बटन क्लिक करने पर गार्जियन एप्लिकेशन के द्वारा आपका एलर्ट मैसेज आपके परिजनों तक पहुंच जाएगा साथ ही ‘एसओएस अलर्ट’ (SOS Alert) यूजर की इमरजंसी कॉल को सुरक्षा एजंसियो, पुलिस तथा अस्पताल से भी कनेक्ट कर सकता है। एसओएस बटन की खासियत है कि यह यूजर्स से जुड़े लोगों को ईमेल भेजकर भी सूचना देता है।  माइक्रोसॉफ्ट का मानना है कि यह अन्य एप्स

नोट लिस्ट

डिजिटल नोट बुक। मोबाइल, घड़ी, पर्स और बैग सहित कई चीजों को लेकर चलना पड़ता है। उसमें भी अक्सर कुछ न कुछ छूट ही जाता है। ऐसे में अलग से एक और नोट बुक लेकर चलना कौन चाहता है। हालांकि आज की व्यस्त जिंदगी को देखते हुए नोटबुक की उपयोगिता और बढ़ जाती है लेकिन इन सब साजो-सामान के बाद ज्यादातर लोग अलग से नोट बुक की जहमत पालना नहीं चाहते। परंतु नोट लिस्ट एप्लिकेशन के बाद अब आपको नोटबुक की जहमत पालने की जरूरत भी नहीं है। एंडरायड की यह एप्लिकेशन बहुत ही शानदार है। इसमें नोट बनाने के लिए एजुकेशन, आइडियास, इंट्रेस्टिंग, पर्सनल और वर्क सहित पांच फोल्डर हैं। आप अपनी जरूरत के अनुसार फोल्डर का चुनाव कर नोट लिख सकते हैं। इसके अलावा आप इन फोल्डर्स के अंदर भी फोल्डर बना सकते हैं। नोट बनाने का तरीका बेहद ही आसान है और आप उन नोट को अपनी सुविधा  के अनुसार नाम भी दे सकते हैं। बनाए गए नोट को आप चाहें तो फिर से संपादित (एडिट) भी कर सकते हैं। इसके साथ फेसबुक और ट्विटर सहित अन्य मैसेजिंग एप्लिकेशन के साथ शेयर भी कर सकते हैं। एप्लिकेशन उपयोग में बेहद ही आसान है और कोई नया यूजर भी आसानी से

इंटेक्स का नया एक्वा आई4+

इंटेक्स ने एक्वा सीरीज के तहत अपना नया हैंडसेट आई4+ (Intex Aqua i4) माडल पेश किया है। आरंभिक स्तर के इस पफोन में 5.0 इंच की एफडब्यूीवजीए स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 854X480 पिक्सल है। हालांकि आज एचडी स्क्रीन का चलन है ऐसे में इस रेजल्यूशन को थोड़ा कम कहा जा सकता है। परंतु इस बजट में ज्यादातर फोन इसी रेजल्यूशन या इससे कम रेजल्यूशन में उपलब्ध् हैं।     इंटेक्टस एक्वा आई4+ में 1.2 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 512 एमबी की रैम है। कनेक्टविटी के वाई-फाई के अलावा 3जी सपोर्ट भी है। 3जी नेटवर्क पर यह अध्कितम 7.2 एमबीपीएस तक की गति से डाटा हस्तांरण में सक्षम है। अन्य कनेक्टिविटी आप्शन में आपको यूएसबी और ब्लूटूथ मिलेगा। एंडरायड आपरेटिंग 4.2.2 (Android 4.2 jellybean) जेलीबीन आधारित इस डिवायस में 8.0 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 1.3 मेगापिकसल का है। फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है। हालांकि मैमोारी थोड़ी कम है लेकिन 32 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट भी है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी 6 घंटे टाक

शोले 2013

मोबाइल जगत रामगढ़ है और यह साल शोले तो जरा सोचिए कि इस वर्ष लांच होने वाले कौन से फोन किसकी भूमिका में होंगे। कोई गब्बर बनकर किसी की खुशियों में आग लगा रहा होगा तो कोई ठाकुर की तरह ही भौंह चढ़ाकर बदला लेने की बात कर रहा होगा। हो-हल्ला और गर्माहट से भरे इस साल के अंत में माय मोबाइल बैनर तले पेश है शोले 2013   ‘अब तेरा क्या होगा कालिया’ पर्दे पर जब यह डायलाग अमजद खान ने अपने डरावने अंदाज में बोला तो पूरा सिनेमा हाल सिहर उठा। धर्मेन्दर  ने जब कहा कि ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना’ तो पूरा हाल एक बार जोश से भर उठा। एके हंगल का डायलाग ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई’ से हर ओर मायूसी छा गई। कुछ ऐसा ही जलवा है फ़िल्म शोले का। आज भी भारतीय फ़िल्म  इतिहास की सबसे हिट फ़िल्म में शोले गिनी जाती है। हर किरदार एक अलग छाप छोड़ता है, हर डायलाग यादगार है और हरेक सीन आज भी नजर के सामने घूमता है। अमिताभ से लेकर असरानी तक हर किसी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।  आप यही सोच रहे होंगे कि मोबाइल स्तम्भ जनाब शोले की बातें क्यों बघार रहे हैं। तो आपको बता दूं कि मोबाइल जगत का यह सा
जोलो प्ले टेग्रा नोट: ताकत और स्टाइल का संगम जोलो द्वारा लॉन्च किया गया प्ले टेग्रा नोट एनवीडिया टेग्रा4 प्रोसेसर से लैस है जो अपने शानदार प्रोसेसिंग के लिए जाना जाता है लेकिन यह कितना ताकतवर है यह तो हम आपको बाद में बताएंगे अभी इसकी एक झलक आपको दिखा रहे हैं। 

ताकतवर कैमरे के साथ जियोनी का ईलाइफ ई7

बहुत दिनों से चर्चा थी कि जियोनी (Gionee) जल्द की स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला फोन भारतीय बाजार में पेश कर सकता है। इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कंपनी ने अंततः जियोनी ईलाफ ई7 ( Gionee ELIFE E7 ) को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। फोन कई खासियतों से चर्चा में है। जहां एक ओर कंपनी ने इसे क्वालकॉम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 800 ( Qualcomm Snapdragon 800 ) पर पेश किया है। वहीं दूसरी ओर कंपनी इसे अब तक का सबसे बेहतर कैमरे वा ला एंडरायड फोन होने का दावा भी कर रही है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2 (Android Operating Systam 4.2) आधारित इस डिवायस के यूजर इंटरफेस में कई बदलाव किया गया है। एंड्रॉयड आधारित इस यूजर इंटरफेस को कंपनी ने अमिगो ( AMIGO ) का नाम दिया है। ईलाइफ ई7 को 3जी और 4जी के दो मॉडल में पेश किया गया है। हालांकि भारत में फिलहाल 3जी संस्करण ही उपलब्ध् होगा। जियोनी ईलाफ ई7 को 16 और 32 जीबी सहित दो मैमोरी विकल्प में पेश किया गया है। हालांकि दोनों मॉडल में 2.2 गिगाहट्र्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर प्रोसेसर है जबकि 16 जीबी मैमोरी वाले डिवायस में 2 जीबी की रैम