Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2014

एंडराॅयड वनः हर पल अपडेट

हाल में गूगल ने एंडराॅयड वन को प्रदर्शित किया है। ऐसे में उपभोक्ता के दिमाग में इस बात का उठना जमी है कि यह एंडराॅयड वन क्या है? एंडराॅयड वन से जुड़ी आपकी सभी जिज्ञासाओं का जवाब दे रह हैं मुकेश कुमार सिंह। गूगल आई/ओ में पहली बार एंडरायड वन का जिक्र किया गया था। उसी वक्त से मीडिया से लेकर आम जनता तक में इस बात की चर्चा थी कि आखिर यह एंडराॅयड वन है क्या? क्या यह गूगल का नया आॅपरेटिंग है या फिर नेक्सस की तरह का कोई फोन? उस वक्त एंडराॅयड एल का भी जिक्र किया गया था और हर कोई जानता था कि यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग का नया संस्करण है परंतु एंडराॅयड वन को लेकर संशय था। उस वक्त उड़ती खबर यह भी आई कि एंडराॅयड वन कम रेंज के एंडराॅयड फोन के लिए बनाया जाने वाला आॅपरेटिंग सिस्टम होगा। परंतु स्पष्ट जानकारी किसी के पास नहीं थी। अंततः आज गूगल ने एंडराॅयड वन से पर्दा उठा दिया और एंडराॅयड वन उपभोक्ता के सामने है। बाॅय-बाॅय अल्ट्रापिक्सल, वेलकम EYE? एंडराॅयड वन (Android One) गूगल की एक पहल है। इसके माध्यम से कंपनी ने कम बजट के फोन में एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग को मुहैया कराने की कोशिश की है।

माई वीडियो ट्यूब : आॅफ लाइन वीडियो का मजा

आॅन लाइन वीडियो (Online Video) का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में आप अक्सर कुछ ऐसी एप्लिकेशन (Application) की तलाश में होते हैं जिसके माध्यम से वीडियो डाउनलोड किया जा सके। इंटरनेट रहे, न रहे आॅफ लाइन में उस वीडियो को देखा जा सके। माई वीडियो ट्यूब ऐसी ही एप्लिकेशन है। इसके माध्यम से आप छोटे-मोटे वीडियो क्लिप ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म तक डाउनलोड कर सकते हैं। माई वीडियो ट्यूब (My Video Tube - Video Download) एप्लिकेशन जब आप इंस्टाॅल करते हैं तो सबसे पहले सर्च का विकल्प आता है। इसके माध्यम से आप मनचाहे वीडियो सर्च कर सकते हैं।  रामराज कायम करना है तो रावण का वध करना ही होगा वीडियो (Video) सर्च के दौरान ही स्क्रीन पर ऊपर की तरफ डीएल का बटन होगा जो वीडियो डाउनलोड के लिए दिया गया है। जहां अन्य एप्लिकेशन में सिर्फ यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड का विकल्प होता है वहीं इसमें आप किसी भी साइट से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। वीडियो सर्च करने के बाद आप अपनी पसंदीदा वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। डीएल बटन प्रेस करने के साथ ही आपके सामने आॅल सलेक्ट का विकल्प आता है। इसमें सलेक्ट कर आपको फि

2जी घोटालाः क्या फिर गिरेगी राजा पर गाज

बहुचर्चित 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला आज फिर चर्चा है। दिल्ली के पटियाला हाउस में चल रहे सुनवाई के दौरान आज कुल 19 आरोपियों पर कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है। इसमें पूर्व केंद्रीय दूर-संचार मंत्री ए राजा और डीएमके एमपी कनीमोझी का नाम भी शामिल है। कोर्ट ने करूणानिधि की पत्नी दयालू अम्मल के खिलाफ भी अरोप दाखिल किया है।  कुल 19 आरोपियों में 9 कंपनियां भी शामिल हैं जिन पर 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस आवंटन में पैसे अवैध लेन-देन (मनी लाॅन्डरिंग) के मामले में आरोप तय किया गया है। इन आरोपियों पर मनी लाॅन्डरिंग के लिए मनी लाॅन्डरिंग एक्ट  और  आपीसी की धरा 120-बी के अंतर्गत मुकद्दमा चलाया जाएगा।   बजट एंडराॅयड फोन नहीं, बजट विंडोज फोन। मुकद्दमें के दौरान कोर्ट ने कहा कि प्राथमिक आधार पर साक्ष्य प्रयाप्त पाए गए हैं जिसके आधार पर 19 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए। आरोपियों में स्वान टेलीकाॅम के प्रमोटर शहिद बलवा और विनोद गोयंका के नाम भी शामिल है। इस पर ए राजा और कनीमोझी सहित सभी अरोपियों ने पुनःविचार के लिए सुनवाई की मांग की। नए मोटो जी से सीधी टक्कर लेगा कैनवस नाइट्रो गौरतलब है कि

लावा क्यूपैड आर704 लाॅन्च, कीमत-8,499 रुपए

  भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने टैबलेट (Tablet) सीरीज में एक और डिवाइस को शामिल करते हुए क्यूपैड आर704 (QPAD R704) लाॅन्च किया है।  इस वाॅयस काॅलिंग टैबलेट (Voice Calling Tablet) में सिंगल सिम की सुविधा दी गई है। एंडराॅयड (Android) आॅपरेटिंग आधारित इस टैबलेट में 7.0 इंच का आईपीएस एलसीडी डिसप्ले (IPS LCD Display) है तथा 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।  साथ ही वीडियो काॅलिंग की सुविधा के लिए वीजीए फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यह टैबलेट 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकाॅम के साथ क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।  क्यूपैड आर704 में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 3500 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (wifi) और जीपीएस (GPS) शामिल हैं। भारतीय बाजार में लावा क्यूपैड आर704 की कीमत 8,499 रुपए है।  लावा से जुडी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ।  http://mymobileh.blogspot.in/search?q=lava+&x=0&y=0  

दुनिया का अत्यधिक पतला स्मार्टफोन ‘ओपो आर5’

कुछ समय स्मार्टफोन बाजार में विश्व का सबसे पतला स्मार्टफोन (Slim Phone) उतारने वाली कंपनी जियोनी (Gionee) थी।  जिसने विश्व के सबसे स्लिम फोन जियोनी  ईलाइफ   एस 5.5 (Gionee Elife S5.5) को लाॅन्च किया था जिसकी मोटाई मात्र 5.5 एमएम थी।  किंतु तकनीक के विकास के साथ ही स्लिम फोन की दौड़ में अब एक और कंपनी ओपो (Oppo) भी शामिल हो गई है। जिसने जियोनी एस 5.5 से भी अधिक स्लिम फोन से रू-ब-रू कराया है। विश्व का सबसे स्लीम फोन जिओनी ईलाइफ एस5.5 लॉन्च ओपो द्वारा विश्व के अत्यधिक स्लिम फोन के रूप में ओपो आर5 (Oppo R5) लाॅन्च किया गया है जो कि 4.85 एमएम पतला है। ओपो आर5 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है तथा इसमें 5.5 इंच का फुल एमोलेड डिसप्ले (Amoled Display) दिया गया है।  यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा 2 जीबी रैम है। फोन में 13.0 मेगापिक्सल रियर तथा 5.0 मेगापिक्सल  फ्रंट   कैमरा उपलब्ध है। साथ ही दोनों ही कैमरों में फ्लैश (Flash) की सुविधा दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ओपो आर 5 में ब्लूटूथ (Bluetooth), वाई

लाइन सेल्फी एप से करें शानदार फोटोग्राफी

आजकल उपभोक्ताओं के मध्य सेल्फी (Selfie) काफी लोकप्रिय हो रहा है। सेल्फी का यह क्रेज युवाओं में अधिक है तथा इसे और भी शानदार व बेहतर बनाने के लिए  लाइन ने   सेल्फी कैमरा एप लाॅन्च किया है। बी612 कैमरा एप (B612 Camera App) के नाम से लाॅन्च किए गए के इस एप को एंडराॅयड (Android) के  अलावा आईओएस (ios) उपभोक्ता भी उपयोग कर सकते हैं।  बी612 सेल्फी कैमरा एप के द्वारा आप कई फीचर्स (Features) का इस्तेमाल कर सेल्फी फोटो को शानदार बनाकर सोशल नेटवर्किंग (Social Networking) साइट पर अपलोड कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन को उपयोग करना भी आसान है।  सेल्फी को अलग अंदाज देने के लिए इसमें लगभग 53 फिल्टर (Filter) डिजाइन दिए गए हैं। इसमें फिल्टर का उपयोग कर आप आसानी से कोलाज (Collage) फीचर बना सकते हैं जिसमें अलग-अलग अंदाज की कई इमेज शामिल हो सकती हैं। 

लाॅजिटेक कवर खास आईपैड एयर 2 के लिए

लोकप्रिय कंपनी लोजिटेक (Logitech) ने एप्पल (apple) आईपैड एयर 2 के लिए एक खास कवर लाॅन्च किया है।  लोजिटेक टाइप प्लस (Logitech Type +) नाम से लाॅन्च किया गया यह डिवाइस आपके आईपैड एयर 2 (ipad air 2) को सुरक्षित रखने में सक्षम है।  आकर्षक डिजाइन के साथ यह बेहद पतला और हल्का डिवाइस है जिससे इसे उपयोग करना सरल हो जाता है।  इस कवर के द्वारा आप दोनों तरफ से आईपैड की सुरक्षा कर सकते हैं तथा इसमें ब्लूटूथ कीबोर्ड की भी सुविधा दी गई है।  जो कि बेहतर टाइपिंग का अनुभव देगी। लोजिटेक टाइप प्लस कीबोर्ड (Keyboard) में आॅटोमैटिक आॅन और आॅफ फीचर है जिसमें जब आप इसे बंद करते हैं तो आॅटोमैटिकली आपका आईपैड भी बंद हो जाएगा।  यह डिवाइस केवल आईओएस आॅपरेटिंग (ios Operating) पर ही कार्य करता है। काले रंग में उपलब्ध लाॅजिटेक टाइप प्लस की कीमत 6,495 रुपए है और उम्मीद है कि दिसंबर तक यह भारतीय बाजार में उपलब्ध हो सकेगा।  

नोकिया लुमिया 830 खास आॅफर के साथ

माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) द्वारा हाल ही में लाॅन्च किया गया नोकिया लुमिया 830 (Nokia Lumia 830) एक शानदार डिवाइस है और उपभोक्ताओं के मध्य काफी लोकप्रिय भी हो रहा है।  कंपनी ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए एक खास आॅफर (Best Offer) पेश किया है।  इस आॅफर के अंतर्गत यदि आप लुमिया 830 में आॅनलाइन साइट स्नैपडील (Snapdeal) का उपयोग करते हैं तो आपको बेहतर डिस्काउंट (Discount) प्राप्त होगा।  यदि आप कम से कम 2100 रुपए का फैशन (fashion) व होम डेकोर से जुड़ा सामान खरीदते हैं तो आपको प्रत्येक 6 महीने के लिए कम से कम 1,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।  लुमिया 830 द्वारा की जाने वाली यह आॅनलाइन शाॅपिंग उपभोक्ताओं के लिए एक अलग व शानदार आॅफर होगा। इसके अलावा उपभोक्ताओं के लिए और भी बहुत कुछ खास है इसमें आप अपने विंडोज फोन (Windows Phone) में बाॅक्स टीवी एप (Box TV App) के द्वारा पसंदीदा फिल्म और टीवी शो का आनंद ले सकते हैं। प्योरव्यू तकनीक के साथ नोकिया लुमिया 830 लाॅन्च लेकिन हां, इन सभी सुविधाओं के लिए जरूरी है कि वोडाफोन (Vodafone) उपभोक्ता हो

फिलीप्स मोबाइल में एक और फोन शामिल ‘आई928’

स्मार्टफोन बाजार में तकनीकी कंपनी फिलीप्स (Philips) भी पीछे नहीं है इसने भी कई फोन बाजार में उतारे हैं। अब फिलीप्स ने अपने स्मार्टफोन सीरीज में एक और फोन को शामिल करते हुए आई908 (i908) लाॅन्च किया है।  फिलीप्स आई908 कंपनी की आॅफिशियली साइट पर उपलब्ध है किंतु फिलहाल इसकी कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन में 1080x1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है।  एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इस फोन में डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट के साथ 2 जीबी रैम है। यह 1.7 गीगाहर्ट्ज मीडिया टेक आॅक्टाकोर प्रोसेसर (Octacore Processor) पर कार्य करता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें आॅटो फोकस (Auto focus) की सुविधा दी गई है।  इसके अतिरिक्त वीडियो काॅलिंग (Video Calling) के लिए 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। वहीं फोन में शानदार पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 1080 घंटे का स्टैंडबाय टाइम तथा 25 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।  http://gadgets.n

बजट एंडराॅयड फोन नहीं, बजट विंडोज फोन।

Mobile Review: नोकिया लुमिया 530 इससे पहले हम विंडोज फोन ( Windows Phone ) आॅपरेटिंग में कम रेंज का नोकिया लुमिया 510, लुमिया 520 और लुमिया 525 देख चुके थे। उपयोग में ये सभी फोन बेहतर थे। शानदार परफाॅर्मेंस और जीरो लैक की वजह से एंडराॅयड फोन की बढ़ती भीड़ में ये फोन अपनी पहचान बनाने में सफल हुए।  अब कंपनी ने विंडोज फोन के नए आॅपरेटिंग 8.1 में लुमिया 530 ( Nokia Lumia 530 ) उतारा है। यह अब तक का सबसे सस्ता विंडोज फोन है। परंतु क्या यह   इतना बेहतर है कि अपने पुराने फोंस की लोकप्रियता को भुना सके? इस परीक्षण के दौरान हमने इसी बात को जांचने की कोशिश की।  रूप रंग यदि आपने पहले नोकिया (Nokia) का विंडोज फोन (Windows Phone) देखा है तो लुमिया 530 को देखते ही अंदाज़ा लगा लेंगे कि यह लुमिया सीरीज का फोन है। हां, एक बात जरूर कही जा सकती है कि फोन कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है और ये रंग वास्तव में आकर्षक हैं।  आज सफेद और काले रंग के फोंस की भरमार है, ऐसे में नोकिया द्वारा ही अलग तरह की कोशिश देखने को मिलती है। कंपनी ने पहले भी लुमिया सीरीज में जो फोंस लाॅन्च किया थे वे

3 नवंबर को आ सकता है लेनोवो वाइब एक्स 2

हाल में लेनोवो (Lonovo) ने अपने फ्लैगशिप फोन माॅडल वाइब (Vibe) का नया संस्करण वाइव जी 2 प्रो (Lenovo Vibe G2 Pro) को भारत में पेश किया है। यह फोन फिलहाल आॅन लाइन ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart.com) पर उपलब्ध है। कंपनी ने इसे क्वालकाॅम स्नैपड्रैन 801 (Qualcomm Snapdragon 801) चिपसेट पर पेश किया है जिसमें 2.5 गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर दिया गया है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत (Price In India) 32,999 रुपए है। वहीं अब कंपनी वाइब सीरीज में ही इस साल का अपना दूसरा माॅडल वाइब एक्स2 (Lenovo Vibe X2) को पेश करने वाली है। हालांकि इस फोन के स्पेसिफिकेशन पहले से उपलब्ध हैं लेकिन कीमत के बारे में कंपनी ने किसी भी प्रकार की टिपण्णी करने से मना कर दिया। परन्तु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह फोन 3 नवंबर को भारत में उपलब्ध होगा और  जहां तक कीमत की बात है तो वाइब एक्स 2 (Lenovo Vibe X2) की कीमत 25 हजार से कम हो सकती है।  पिछले साल भी कंपनी ने अपने वाइब जेड सीरीज में एक फोन 30 हाजार से ऊपर की बजट में पेश किया था जबकि वाइब सीरीज का ही दूसरा फोन वाइब एक्स 25 हजार की बजट में उपलब्ध था। इस बार भ

आईबॉल एंडी उड़ान अब मिनी वर्जन में

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईबाॅल (iball) ने कुछ समय पहले महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए सिक्योरिटी बटन (Security Button) से लैस स्मार्टफोन एंडी उड़ान (Andi Uddaan) लाॅन्च किया था। आकर्षक डिजाइन के साथ उपलब्ध इस फोन की कीमत 10,999 रुपए थी।  अब कंपनी ने इसी श्रेणी में इसका मिनी वर्जन आईबाॅल एंडी उड़ान मिनी (iball andi uddaan mini) लाॅन्च किया है।  एंडी उड़ान मिनी में भी कंपनी ने एसओएस (SOS) बटन का उपयोग किया है जिसके द्वारा उपभोक्ता परेशानी के समय केवल एक बटन क्लिक कर उसमें सेव किए गए नंबर पर काॅल कर सकते हैं। आईबाॅल एंडी उड़ान मिनी आॅनलाइन साइट ईबे डाॅट काॅम (ebay.com) पर उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 5,699 रुपए है।  फोन की बिक्री 5 नवंबर से शुरू होगी किंतु फिलहाल प्रीबुकिंग (Pre-booking) उपलब्ध है। फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है। आईबाॅल एंडी उड़ान मिनी में डुअल सिम (Dual Sim)  सपोर्ट की सुविधा दी गई है तथा यह क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है।  iBall Andi Uddaan Mini W

शानदार बैटरी बैकअप देगा स्पाइस स्टैलर 518

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्पाइस (Spice) ने स्मार्टफोन बाजार में स्टैलर 518 उतारा है जिसकी खासियत उसमें दी गई 4,000 एमएएच की बैटरी है। जो कि उपभोक्ता को बेहतर बैकअप देने में सक्षम है।  स्पाइस स्टैलर 518 (Spice Stellar 518) स्पाइस की आॅनलाइन साइट सहोलिक डाॅट काॅम (Saholic.com) पर उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 7,799 रुपए है।  स्पाइस स्टैलर 518 में डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट के साथ 5.0 इंच का आईपीएस एलसीडी डिसप्ले (IPS LCD Display) दिया गया है।  एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है। फोन में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की सुविधा दी गई है।  वहीं फोटोग्राफी के लिए आॅटोफोकस (Auto Focus) व एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वीडियों काॅलिंग (Video Calling) की सुविधा के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे की भी सुविधा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर

नए मोटो जी से सीधी टक्कर लेगा कैनवस नाइट्रो

Mobile Review: माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो माइक्रोमैक्स ही नहीं, सभी भारतीय ब्रांड की कोशिश होती है कि अंतर्राष्ट्रीय निर्माताओं को फीचर के बल पर टक्कर दी जाए। इन निर्माताओं की कोशिश ऊँचे फोन के फीचर को कम रेंज में पेश करने की होती है। शुरुआत तो भारतीय निर्माताओं की काफी धीमी रही थी लेकिन अब वे अंतर्राष्ट्रीय निर्माताओं को कड़ी टक्कर दे रहे हैं बल्कि कई निर्माताओं से आगे भी निकल चुके हैं। हालांकि भारतीय निर्माताओं के साथ क्वालिटी की थोड़ी समस्या रही है। परंतु इस बार माइक्रोमैक्स ने बेहतर क्वालिटी का भरोसा दिलाते हुए कम बजट में आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ कैनवास नाइट्रो पेश किया है। अब देखना यह है कि यह फोन माॅय मोबाइल में कसौटी पर कितना सफल होता है? रूप रंग माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो देखने में अच्छा है लेकिन इससे पहले हमने कैनवस सीरीज में नाइट और टर्बो देखे जो कहीं ज्यादा बेहतर कहे जा सकते हैं। इस फोन को भी आप खराब नहीं कहेंगे लेकिन उनके बराबर का नहीं है। यह फोन बहुत हद तक हाल ही में माइक्रोमैक्स के ही माॅडल यूनाइट 2 से मिलता-जुलता है। दोनों के बैकपैनल में काफी अंतर है। 

रामराज कायम करना है तो रावण का वध करना ही होगा

रामायण- 7वां अवतार रावण राज कायम है। इसे खत्म कर आपको राम राज कायम करना है लेकिन यह काम इतना आसान नहीं है। हर तरफ राक्षसों का बसेरा है जो बड़े ही खतरनाक हैं। अगर वे सामने आ गए तो मार कर ही छोड़ते हैं। ऐसे में क्या राम इन राक्षसों का वध कर पाएंगे? क्योंकि इस युग में राम अकेले हैं। मोबाइल गेम रामायण-7वां (Ramayana 3D: 7th Avatar) अध्याय में राम के इस कार्य को पूरा करने में आपको मदद करनी है।  गेम का नाम रामायण है लेकिन यह वास्तविक रामायण से बिल्कुल अलग है। गेम में तीन भाग हैं एक्साइल, अश्वमेघ और वार। हालांकि इसमें एक्साइल भाग ही फिललहाल उपलब्ध है बाकी के दो भाग आने वाले हैं।  एक्साइल में दस भाग हैं और दसों में आपको राक्षसों का नाश करना है। रामायण की तरह इस गेम में भी राम के हाथ में धनुष-बाण दिया गया है। आपके पास असीमित बाण ही हैं। गेम की शुरुआत में स्क्रीन के बीच में राम दिखाई देंगे और सामने वह महल जिसमें राक्षस हैं। आपको एक मिशन पूरा करना है। महल में रखे हथियार पाने हैं और इसके लिए सभी राक्षसों को मारना है। स्क्रीन के र्दाइं ओर टच करेंगे तो राम आगे की ओर बढ़ेंगे और बा

नोकिया 130 डुअल सिम भारत में लाॅन्च

स्मार्टफोन की चकाचौंध होने के बाद भी कई ऐसे उपभोक्ता हैं जो कि बजट व फीचर फोन (feature phone) का उपयोग करना पसंद करते हैं। फीचर फोन श्रेणी में विश्व की प्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia) के कई फोन बाजार में उपलब्ध है।  इसी श्रेणी में कंपनी ने एक और फोन को शामिल करते हुए नोकिया 130 डुअल सिम (Nokia 130 Dual sim) लाॅन्च किया है। नोकिया आॅपरेटिंग सिस्टम (Nokia OS) पर आधारित इस फोन में कीपैड के साथ 1.8 इंच का डिसप्ले दिया गया है।  नोकिया 130 डुअल सिम में मैमोरी कार्ड (Memory Card) का उपयोग किया जा सकता है जिसके द्वारा 32जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर करने की सुविधा है।  फोन में 1020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 2जी नेटवर्क पर 13 घंटे का टाॅकटाइम तथा डुअल सिम में 26 दिन का स्टैंडबाॅय टाइम देने में सक्षम है। कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध नोकिया 130 डुअल सिम की कीमत भारतीय बाजार में 1,649 रुपए है। 

आईबाॅल स्लाइड डी20 टैबलेट, कीमत-7,999 रुपए

कम बजट में यदि आप बेहतर टैबलेट (Tablet) की तालाश में हैं तो आईबाॅल (iball) द्वारा लाॅन्च किया गया स्लाइड डी20 (Slide D20) टैबलेट आपकी अपेक्षाओं पर उतरने में सक्षम है।  आईबाॅल स्लाइड डी20 स्लिम बाॅडी (Slim body) के साथ दिखने में काफी आकर्षक है। इसमें खास बात यह है कि यह बिल्ट इन फोन (Built in phone) रिसीवर से लैस है जिसके माध्यम से उपभोक्ता बिना टैबलेट को उठाए हैंडस फ्री (hands free) फोन की तरह काॅल रिसीव कर सकते हैं।  एंडराॅयड किटकैट (android kitkat) पर आधारित इस स्लाइड डी20 में 1024x600 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 6.95 इंच का डिसप्ले दिया गया है। वहीं यह टैबलेट 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर (dual core cortex a7 processor) पर कार्य करता है।  स्लाइड डी20 में एक और खास बात है कि यह कई भाषाओं में कार्य करने में सक्षम है। इसके अतिरिक्त इस टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। कनेक्टविटी आॅप्शन के तौर पर 3जी नेटवर्किंग (3G Network) की सुविधा है तथा ब्लूटूथ (bluetooth), वाईफाई (wifi) और यूएसबी (USB) भी उप

पाॅकेट में ही जल उठा आईफोन 6

इस बार तो आईफोन (Apple iPhone) के साथ विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आईफोन 6 (#iPhone 6) और आईफोन 6 प्लस (Apple iPhone 6 Plus) के लाॅन्च होने के साथ ही यह खबर आई की एप्पल आईफोन 6 प्लस बेंड होता है। वहीं इस बार की खबर ने तो सबको दहला कर रख दिया। अमेरिकी अखबार डेली स्टार के हवाले से दी गई एक खबर के अनुसार अमेरिका के वाशिंगटन में आईफोन 6 एक व्यक्ति के पाॅकेट में ही फट गया। बेंड की खबर ने आईफोन 6 प्लस का बिगाड़ा खेल डेली स्टार के अनुसार अमेरिकी निवासी फिलिप लेचर का कहना है कि वे रिक्शा से अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कहीं जा रहे थे इसी बीच उनके रिक्शा का एक्सीडेंट हो गया जहाँ यह घटना घटी। इस एक्सीडेंट में लेचर गिर पड़े और  तभी उन्हें अहसास हुआ कि उनके पाॅकेट में कुछ जल रहा है। उन्होंने ध्यान दिया कि उनके पैंट में पाॅकेट के पास से थोड़ा धुआं निकल रहा है। आईफोन 6 और 6 प्लस भारत में उपलब्ध पास से गुजर रहे एक व्यक्ति के पास बर्फ थी और उसने उसी वक्त जलते हुए उस डिवाइस पर    बर्फ   डाला। लेचर को फिर उपचार के लिए ले जाया गया क्योंकि उनके पैर थोड़े जल चुके थे। इसके बाद लेचर का

दिवाली पर एचटीसी की धूम: लाॅन्च किए 6 डिवाइस

इस दिवाली पर एचटीसी (HTC) अपने उपभोक्ताओं के लिए कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ खास लेकर आया है।  कंपनी ने डिजायर आई, वन एम8 आई, डिजायर 516 सी, डिजायर 820 और डिजायर 820 क्यू के अतिरिक्त डिजायर रे कैमरा भी लाॅन्च किया है।  एचटीसी द्वारा इन सभी डिवाइस का प्रदर्शन न्यूयाॅर्क में किया गया था और भारत में केवल वन एम 8 आई (HTC One M8 Eye) को ही प्रदर्शित किया गया था। जो कि डुअल कैमरे (Duo Camera)  के रूप में उपयोग किए गए 13.0 मेगापिक्सल कैमरे को उपभोक्ताओं के मध्य चर्चा का विषय है। 30 हजार रु. से कम का होगा एचटीसीडिजायर आई  एचटीसी वन एम 8 आई में डुअल एलईडी फ्लैश (LED Flash) और एचडी वीडियो रिकाॅर्डिंग (HD Video Recording) की सुविधा उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि भारतीय बाजार में यह फोन अगले हफ्ते तक उपलब्ध हो जाएगा। एचटीसी द्वारा लाॅन्च किया गया डिवाइस डिजायर आई (Desire Eye) भारतीय बाजार में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन डाॅट काॅम (Amazon.com) द्वारा ही उपलब्ध होगा। बाॅय-बाॅय अल्ट्रापिक्सल, वेलकम EYE? डुअल सिम आधारित डिजायर 516 सी (Desire 516 C) एक्सक्लूसिव तौर पर स्नैपडील डाॅ

बाॅय-बाॅय अल्ट्रापिक्सल, वेलकम EYE?

विश्व की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी न एचटीसी (#HTC) ने अपने वन सीरीज के साथ अल्ट्रापिक्सल (Ultrapixel) तकनीक की शुरुआत की थी। कंपनी ने दावा किया था कि फोन से फोटोग्राफी के लिए यह सबसे बेहतर तकनीक में से एक है। अल्ट्रापिक्सल तकनीक के तहत एचटीसी के फोन में 4 मेगापिक्सल का ही कैमरा होता था लेकिन यह पिक्सल सैंपलिंग के माध्यम से यह 13.0 मेगापिक्सल के बराबर का तस्वीर लेने में सक्षम था। अब कंपनी अपने आने वाले फोन से अल्ट्रापिक्सल को हटाने की सोच रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अपने सभी उच्च रेंज के फोन का आई (Eye) माॅडल लाॅन्च करेगी जिसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। एचटीसी (HTC)  ने हाल में न्यूयाॅर्क में एचटीसी डिजायर आई (HTC Desire Eye) को प्रदर्शित किया था। इस फोन में डुअल 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था। इसके बाद अब कंपनी अपने वन सीरीज में भी आई माॅडल लाने का मन बना रही है। जल्द कंपनी का फ्लैगशिप माॅडल वन (एम8) (HTC One M8 Eye) का आई संस्करण आपको देखने को मिल सकता है।  एचटीसी वन (एम8) में अल्ट्रापिक्सल कैमरा दिया गया है। जबकि एचटीसी वन (एम8 आई)

वीडियोकाॅन इंफिनियम ग्रेफाइट लाॅन्च, कीमत-10,499

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीडियोकाॅन (videocon) ने स्मार्टफोन बाजार में इंफिनियम  ग्रेफाइट  (Infinium graphite) लाॅन्च किया है जिसकी खासियत काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 (dual gorilla glass 3) है जो कि न केवल स्क्रीन पर बल्कि बैक पैनल में भी उपयोग किया गया है।  फोन में 4.7 इंच का एचडी ओजीएस डिसप्ले (OGS Display) दिया गया है। कंपनी के अनुसार भारतीय बाजार में उपलब्ध होने वाला यह अत्यधिक एंडवास तकनीकी फोन है।  वीडियोकाॅन इंफिनियम  ग्रेफाइट  काफी हल्के वजन का स्लिम फोन है तथा एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है।  फोन में 1 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोन में वी-सिक्योर (V-Secure) और वी सेफ (V-safe) जैसे खास फीचर दिए गए हैं जो कि लोकेशन पहचानने और इमरजेंसी के दौरान एसएमएस (SMS) व काॅल करने में सहायक होते हैं। बजट में आया सेल्फी फोन साथ ही फोन में इंटेलिजेंस जैसा फीचर भी शामिल है और फोन में उपयोग किए गए टच  जेस्चर   अवेक फीचर के द्वारा आपको  जेस्चर  साॅफ

एप्पल आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस की एक झलक

एप्पल आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस को भारत में लाॅन्च कर दिया गया है। दोनों फोन के लिए उपभोक्ताओं के बीच होड़ लगी है। कुछ फोन की खरीदारी करने आए हैं तो कुछ इन फोन खरीदारी से पहले दीदार करना चाहते हैं। हालांकि हर एप्पल स्टोर पर यह फिलहाल लाइव डेमो के लिए उपलब्ध नहीं है सिर्फ कुछ ही स्टोर पर रखा गया है। यदि आप भी खरीदारी से पहले पफोन का अनुभव करना चाहते हैं तो इन तस्वीरों में देख सकते हैं।  एप्पल आईफोन 6 प्लस एप्पल आईफोन 6 इन्हे भी देखे- आईफोन 6 और 6 प्लस भारत में उपलब्ध बेंड की खबर ने बिगाड़ा खेल गूगल नेक्सेस 6 और नेक्सेस 9 लाॅन्च