हाल में गूगल ने एंडराॅयड वन को प्रदर्शित किया है। ऐसे में उपभोक्ता के दिमाग में इस बात का उठना जमी है कि यह एंडराॅयड वन क्या है? एंडराॅयड वन से जुड़ी आपकी सभी जिज्ञासाओं का जवाब दे रह हैं मुकेश कुमार सिंह। गूगल आई/ओ में पहली बार एंडरायड वन का जिक्र किया गया था। उसी वक्त से मीडिया से लेकर आम जनता तक में इस बात की चर्चा थी कि आखिर यह एंडराॅयड वन है क्या? क्या यह गूगल का नया आॅपरेटिंग है या फिर नेक्सस की तरह का कोई फोन? उस वक्त एंडराॅयड एल का भी जिक्र किया गया था और हर कोई जानता था कि यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग का नया संस्करण है परंतु एंडराॅयड वन को लेकर संशय था। उस वक्त उड़ती खबर यह भी आई कि एंडराॅयड वन कम रेंज के एंडराॅयड फोन के लिए बनाया जाने वाला आॅपरेटिंग सिस्टम होगा। परंतु स्पष्ट जानकारी किसी के पास नहीं थी। अंततः आज गूगल ने एंडराॅयड वन से पर्दा उठा दिया और एंडराॅयड वन उपभोक्ता के सामने है। बाॅय-बाॅय अल्ट्रापिक्सल, वेलकम EYE? एंडराॅयड वन (Android One) गूगल की एक पहल है। इसके माध्यम से कंपनी ने कम बजट के फोन में एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग को मुहैया कराने की कोशिश की है।