स्मार्टफोन (Smartphone) बाजार में गिरते शेयर को
लेकर भले ही सैमसंग (#Samsung) की लाख अलोचनाएं हों लेकिन कंपनी के हौसले कम नहीं हुए
हैं। हाल में सैमसंग ने अपने बहुप्रचलित माॅडल गैलेक्सी एस5 (Samsung Galaxy S5) का छोटा संस्करण
गैलेक्सी एस5 मिनि (Samsung Galaxy S5 Mini) को भारतीय बाजार में पेश किया है। हालांकि सैमसंग
गैलेक्सी एस 5 मिनी (Samsung Galaxy S5 Mini) को लेकर चर्चाएं बहुत पहले से थीं और कंपनी ने फोन को
प्रदर्शित कर इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।
कार्बन टाइटेनियम एस99
गैलेक्सी एस5 मिनि (Galaxy S5 mini) में 4.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जबकि गैलेक्सी एस 5 में 5.1 इंच का डिस्पले दिया गया था। एस 5 की तरह मिनि भी आईपी67 (IP67) सर्टिफाइड है जो फोन को धूल और पानी से बचाता है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड इसकी स्क्रीन रगड़ अवरोधक है। जहां तक स्क्रीन रेजल्यूशन की बात है तो सैमसंग गैलेक्सी एस 5 में फुल एचडी डिसप्ले (1080x1920 पिक्सल रेजल्यूशन) था वहीं मिनि का स्क्रीन रेजल्यूशन (720X1200 पिक्सल) कम है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 5 मिनी की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है और इसमें 64 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है। एक्सयोनस 3 क्वाड 3470 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.4 गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए7 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
असूस फोनपैड 7 डुअल सिम के साथ
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (#Android Operating System 4.4 Kitkat) आधारित इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ फ़्लैश उपलब्ध है और इसे जियो टैगिंग, टच फोकस और एचडीआर जैसे फीचर से भी लैस किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस 5 की तरह गैलेक्सी एस5 मिनि में भी आपको हार्ट कलकुलेटर मिलेगा।
जहां तक कीमत की बात है तो फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी के वेबसाइट पर सिर्फ फोन के स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। परंतु बाहर में यह फोन लगभग 390 पाउंड में उपलब्ध है। ऐसे में भारत में भी फोन की कीमत (Price In India) लगभग 40 हजार रुपए के आस-पास होने की उम्मीद है।
कार्बन टाइटेनियम एस99
गैलेक्सी एस5 मिनि (Galaxy S5 mini) में 4.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जबकि गैलेक्सी एस 5 में 5.1 इंच का डिस्पले दिया गया था। एस 5 की तरह मिनि भी आईपी67 (IP67) सर्टिफाइड है जो फोन को धूल और पानी से बचाता है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड इसकी स्क्रीन रगड़ अवरोधक है। जहां तक स्क्रीन रेजल्यूशन की बात है तो सैमसंग गैलेक्सी एस 5 में फुल एचडी डिसप्ले (1080x1920 पिक्सल रेजल्यूशन) था वहीं मिनि का स्क्रीन रेजल्यूशन (720X1200 पिक्सल) कम है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 5 मिनी की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है और इसमें 64 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है। एक्सयोनस 3 क्वाड 3470 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.4 गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए7 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
असूस फोनपैड 7 डुअल सिम के साथ
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (#Android Operating System 4.4 Kitkat) आधारित इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ फ़्लैश उपलब्ध है और इसे जियो टैगिंग, टच फोकस और एचडीआर जैसे फीचर से भी लैस किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस 5 की तरह गैलेक्सी एस5 मिनि में भी आपको हार्ट कलकुलेटर मिलेगा।
जहां तक कीमत की बात है तो फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी के वेबसाइट पर सिर्फ फोन के स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। परंतु बाहर में यह फोन लगभग 390 पाउंड में उपलब्ध है। ऐसे में भारत में भी फोन की कीमत (Price In India) लगभग 40 हजार रुपए के आस-पास होने की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment