आज कल सेल्फी (Selfie) लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है जिसे देखो वही सेल्फी का दिवाना है। लोगो के इसी दिवानेपन और आवश्यकता को देखते हुए कार्बन (Karbonn) ने टाइटेनियम एस19 (titanium s19) भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है। जो कि उपभोक्ताओं को शानदार सेल्फी का आनंद देने में सक्षम है।
कंपनी द्वारा लाॅन्च किया गया यह फोन कंपनी की आॅफिशियली साइट पर फिलहाल उपलब्ध नहीं है किंतु उपभोक्ता इसे आॅनलाइन साइट्स (Online site) से खरीद सकते हैं।
कार्बन टाइटेनियम एस19 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का डिसप्ले है जो कि वन ग्लास सोल्यूशन (One Glass Solution) से कोटेड है।
फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore processor) तथा 1 जीबी रैम है। फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है तथा वीडियो काॅलिंग (Video calling) के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित इस फोन के कैमरे में एलईडी फ्लैश (LED Flash) की सुविधा उपलब्ध है। कार्बन टाइटेनियम एस19 में 8 जीबी आंतरिक स्टोरेज के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (wifi), जीपीएस (GPS) और 3जी (3G) दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। आॅनलाइन साइट होमशाॅप 18 (Home shop 18) पर उपलब्ध कार्बन टाइटेनियम एस19 की कीमत 8,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment