स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईबाॅल (iball) ने उपभोक्ताओं की पसंद व जेब को ध्यान में शानदार स्मार्टफोन आईबाॅल एंडी 5के पांथर (iball andi 5k panther) लाॅन्च किया है।
आईबाॅल द्वारा लाॅन्च किया गया यह पहला आॅक्टाकोर (Octacore) डिवाइस है जिसकी कीमत मात्र 10,499 रुपए है। आईबाॅल एंडी 5के का डिजाइन काफी स्टाइलिश व आकर्षक है जो कि कंपनी के अनुसार भारतीय स्मार्टफोन बाजार में नए बेंचमार्क के रुप में पेश किया गया है।
फोन में 960x540 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) है तथा कंपनी का दावा है कि यह फोन उपभोक्ताओं को बेहतरीन अनुभव देने में सक्षम साबित होगा।
फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा उपलब्ध है जो कि हर प्रकार के प्रकाश में शानदार इमेज दे सकता है।
वहीं वीडियों काॅलिंग (video calling) की सुविधा के लिए एंडी 5के पांथर में 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। जिसके द्वारा आप खूबसूरत व क्रिएटिव इफेक्ट के साथ शानदार सेल्फी (Selfi) का आनंद ले सकते हैं। आईबाॅल एंडी 5के पांथर एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 किटकैट पर आधारित है तथा 1 जीबी रैम दी गई है।
फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (wifi), यूएसबी (USB) व ओटीजी (OTG) फंक्शन दिए गए हैं। डुअल सिम (Dual Sim) आधारित इस स्मार्टफोन में 8जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी की सुविधा दी गई है। वहीं पावर बैकअप के लिए 1900 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment