चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी (Gionee) ने अपने स्मार्टफोन पायनियर पी4 (pioneer P4) में एंडराॅयड (Android) आॅपरेटिंग का नया वर्जन 4.4 किटकैट (Kitkat) पर अपडेट (Update) करने की घोषणा की है। यह अपडेट ओवर द एयर के साथ 808 एमबी आकार पर अपडेट होगा।
फोन को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर लाॅन्च किया गया था। इससे पहले कंपनी ईलाइफ ई7 मिनी (Elife E7 mini) और ईलाइफ एस 5.5 (Elife S5.5) में एंडराॅयड किटकैट अपडेट कर चुकी है। कंपनी द्वारा अपडेट किए गए पायनियर पी4 में अपडेट के साथ ही होम स्क्रीन ले-आउट व कुछ एप में भी बदलाव नजर आएंगे।
जियोनी की आॅफिशियली साइट पर पायनियर पी4 की कीमत 8,999 रुपए है। फोन के तकनीकी पक्ष की जानकारी के लिए इस लिंक http://mymobileh.blogspot.in/2014/04/4_14.html पर क्लिक करें। साथ ही इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं। http://www.mymobile.co.in/news/gionee-pioneer-p4-got-android-4-4-kitkat-update/
Comments
Post a Comment