भारतीय स्मार्टफोन निर्माता सेलकाॅन (Celkon) ने बजट फोन के रूप में सिग्नेचर सीरीज में सिग्नेचर टू ए500 (Signature Two A500) लाॅन्च किया है।
यह फोन केवल आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट (flipkart) पर ही उपलब्ध होगा। सिग्नेचर टू ए500 में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट दिया गया है तथा फोन में 480x854 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का डिसप्ले है।
2जी व 3जी नेटवर्क की सुविधा है और फोन का वजन मात्र 147 ग्राम है। वहीं एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोसेसर (Dual core processor) दिया उपलब्ध है।
मैमोरी के लिए 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी रोम के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोन में 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है किंतु फ्रंट कैमरे की सुविधा नदारद है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए सिग्नेचर टू ए500 में ब्लूटूथ, जीपीआरएस, 3जी व माइक्रो यूएसबी (Micro usb) दिए गए हैं। शानदार पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध सैलकाॅन सिग्नेचर टू ए500 की कीमत 5,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment