भारत की प्रचलित स्मार्टफोन और टैबलेट निर्माता कंपनी वीकेडलीक (wickedleak) ने आॅक्टाकोर प्रोसेसर (Octacore processor) आधारित स्मार्टफोन वैमी नोट 3 (Wammy note 3) प्रदर्शित किया है।
वीकेडलीक वैमी नोट 3 में मीडियाटेक का 1.7 गीगाहर्ट्ज ट्रू आॅक्टाकोर प्रोसेसर (True octacore processor) उपयोग किया गया है। कंपनी द्वारा लाॅन्च किया गया यह पहला आॅक्टाकोर स्मार्टफोन है।
डुअल सिम (Dual sim) आधारित इस स्मार्टफोन में एंडराॅयड 4.4 किटकैट (android kitkat) तथा 2 जीबी रैम है। वहीं फोन में 1920x1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.2 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPs Display) दिया गया है, जिस पर छोटे-मोटे स्क्रेच से बचाव के लिए ड्रेगलट्रेल ग्लास (Dragan trail glass) का उपयोग किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (Flash) के साथ 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा उपलब्ध है। वीडियो काॅलिंग (video calling) के लिए 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
वीकेडलीक वैमी नोट 3 में 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। वीकेडलीक वैमी नोट 3 उपभोक्ता को 1 सितंबर 2014 से वीकेडलीक की आॅफिशियली साइट http://www.wickedleak.org/ पर 12,990 रुपए में उपलब्ध होगा।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- http://www.mymobile.co.in/news/wickedleak-unveils-wammy-note-3-rs-12990/
Comments
Post a Comment