एसर (Acer) ने हाल ही में प्रदर्शित किए गए टैबलेट (Tablet) आईकोनिया ए1-713 (iconia A1-713) को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 12,999 रुपए है।
एसर द्वारा लाॅन्च किए गए इस टैबलेट में वाॅयस काॅलिंग सुविधा के लिए सिंगल सिम (single sim) सपोर्ट दिया गया है जिसमें 3जी कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है।
एसर आईकोनिया ए1-713 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो एंडराॅयड (Android) के नए आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Kitkat) पर आधारित इस टैबलेट में 1024x600 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 7.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
टैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर (Quadcore) का मीडिया टेक प्रोसेसर (Mediatek processor) तथा 1 जीबी रैम के अतिरिक्त 16 जीबी आंतरिक स्टोरेज मौजूद है। वहीं टैबलेट में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड (Micro sd card) की भी सुविधा उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के लिए 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर एसर आईकोनिया ए1-713 में 3जी (3G) सहित वाईफाई (wifi), माइक्रो यूएसबी (Micro usb) और ब्लूटूथ (bluetooth) हैं तथा शानदार पावर बैकअप के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। http://www.mymobile.co.in/news/acer-launches-pc-iconia-a1-713-tablet-rs-12999/
Comments
Post a Comment