आईबाॅल (iball) अपने उपभोक्ताओं की पसंद व आवश्यकता को ध्यान में रखकर हर बार कुछ नया लेकर आती है। तो चाहें वह स्मार्टफोन हो या फिर टैबलेट।
इस बार भी कंपनी ने इनोवेशन (innovation) व आधुनिक तकनीक से लैस टैबलेट आईबाॅल स्लाइड 3जी 7345क्यू-800 (iball slide 3g 7345-800) लाॅन्च किया है।
डुअल सिम (dual sim) आधारित इस टैबलेट में स्लिम बाॅडी (Slim body) के साथ मैटेलिक गिल्ट (metallic gilt body) का उपयोग किया गया है। साथ ही टैबलेट में दिए गए 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर (Quadcore cortex a7 processor) के द्वारा मल्टिटाॅस्किंग (multitasking) का आनंद लिया जा सकता है।
टैबलेट के अन्य तकनीकी पक्षों पर नजर डालें तो इसमें 1280x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले है। 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंबिल्ट स्टोरेज के अलावा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित आईबाॅल स्लाइड 3जी 7345क्यू-800 में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वीडियों काॅलिंग (video calling) की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 3जी एचएसपीए+ (HSPA+) दिया गया है जिसके द्वारा 21 एमबीपीएस की गति से डाउनलिंक (Down link) तथा 5.6 एमबीपीएस की गति से अपलिंक (up link) की सुविधा उपलब्ध है। भारतीय बाजार में आईबाॅल स्लाइड 3जी 7345क्यू-800 केवल 10,250 रुपए में उपलब्ध है जबकि इसकी एमआरपी 11,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment