भारतीय स्मार्टफोन बाजार में असूस (Asus) ने फोनपैड 7 (fonepad 7) टैबलेट लाॅन्च किया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 जेलीबीन पर आधारित इस टैबलेट (Tablet) में 1024x600 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर इंटेल एटाॅम जेड2520 के साथ क्लोवर ट्रायल+ प्रोसेसर (Clover Trail+) का उपयोग किया गया है। डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट के अलावा असूस फोनपैड 7 टैबलेट में 1जीबी रैम है। वहीं यह टैबलेट दो 8जीबी और 4जीबी वर्जन में उपलब्ध होगा।
एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए टैबलेट में 64जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड (microsd card) का उपयोग किया जा सकता है तथा कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए वाईफाई (wifi), ब्लूटूथ (bluetooth), जीपीएस (GPS) व 3जी एचएसपीए प्लस (3G HSPA+) उपलब्ध हैं।
फोटोग्राफी की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। भारतीय बाजार में असूस फोनपैड 7 टैबलेट की कीमत 8,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment