-थुमुश्री रुक्मनि
नया आॅपरेटिंग सिस्टम आपको मोबाइल पर बेहतर परफोर्मेंस की सुविधा देता है और फिलहाल एंडराॅयड (Android) का नया वर्जन 4.4 है जिसे किटकैट (Android kitkat) नाम दिया गया है। आपके बजट के अनुसार मैं आपको लुमिया 525 (lumia 525) लेने की सलाह देता हूं यह एंडराॅयड आधारित नहीं है किंतु यह लेटेस्ट वर्जन के विंडोज (Windows) आॅपरेटिंग पर आधारित है तथा इसमें बेहतरीन कैमरा दिया गया है। यदि आपको एंडराॅयड फोन ही लेना है तो आप अपने बजट को थोड़ा बढ़ाकर मोटो जी (Moto G) ले सकती हैं। इसकी कीमत 12,990 रुपए है। यह काफी अच्छा फोन है तथा क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) के साथ एंडराॅयड 4.3 वर्जन का उपयोग किया गया है। हो सकता है कि जल्द ही इसके वर्जन को बढ़ाकर 4.4 कर दिया जाए।
Comments
Post a Comment