स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अल्काटेल वन टच (Alcatel One Touch) ने मध्यम व उच्च श्रेणी में दो सीरीज भारतीय बाजार में पेश की हैं। अल्काटेल ने इन सीरीज को आइडल (Idol) और हीरो (Hero) का नाम दिया है।
अल्काटेल आइडल सीरीज के स्मार्टफोंस के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए पिक टू द लेफ्ट (Pick to the left) फंक्शन दिया गया है जिसके द्वारा उपभोक्ता आसानी से फोटो क्लिक कर शेयर कर सकता है।
वहीं इस सीरीज में आपको 4.3 इंच से 5.0 इंच तक फुल एचडी डिसप्ले (HD Display) वाले स्मार्टफोन मिलेंगे। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ (Bluetooth) व वाईफाई (wifi) की सुविधा है तथा इस सीरीज में आपको 4 जीबी, 8 जीबी और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी प्राप्त होगी। किंतु एक्सपेंडेबल मैमोरी की सुविधा नदारद हैं।
वहीं हीरो सीरीज के स्मार्टफोन में 440 पिक्सल के साथ 6.0 इंच का डिसप्ले प्राप्त होगा। कंपनी का कहना है कि इन स्मार्टफोन में आपको डुअल स्क्रीन डिसप्ले (Dual screen display) देखने को मिलेगा। फोटाग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
फोंस में 2 जीबी इंटरनल मैमोरी के अलावा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। क्रिस्टल टच पैनल तथा मैटेलिक फिनिश के साथ फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
अल्काटेल द्वारा इन मोाबइल फोंस को बंगलौर, हैदराबाद, विजयवाड़ा और चैन्नई समेत दस शहरों में लाॅन्च किया गया है। साथ ही फोन 10,000 से 30,000 की कीमत में भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे।
Comments
Post a Comment