भारत की प्रचलित टेलीकाॅम व आईटी कंपनी एडकाॅम (ADCOM) ने अपना पहला 3जी (3G) बजट फोन ए430+ (ADCOM A430+) लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 3,399 रुपए है।
आकर्षक व स्टाइलिश लुक के इस स्मार्टफोन में 4.0 इंच का डिसप्ले है तथा 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर (dual core processor) पर कार्य करता है।
एडकाॅम ए430+ में 512 एमबी रैम तथा 4 जीबी रोम के अतिरिक्त 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी उपलब्ध है वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड उपयोग किया जा सकता है।
डुअल सिम (Dual Sim) आधारित इस फोन में शानदार पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
एडकाॅम ए430 में फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगापिक्सल रियर तथा 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है जिसके द्वारा 3जी वीडियो काॅलिंग (video calling) की जा सकती है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, वाईफाई हाॅट स्पाॅट (Hot Spot) और जीपीएस (GPS) शामिल हैं। फोन में जी सेंसर (G Sensor), प्रोक्सिमिटी सेंसर (Proximity sensor) और औरियंटल सेंसर (Oriental Sensor) जैसे प्रीलोडेड एप्लिकेशन दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment