स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (samsung) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तीन बजट फोन (Budget phone) लाॅन्च किए हैं, इन फोंस की खास बात है कि यह एंडराॅयड (android) के नए आॅपरेटिंग किटकैट (Kitkat) पर आधारित हैं।
कंपनी द्वारा लाॅन्च किए गए यह फोन हैं गैलेक्सी स्टार 2 (Galaxy Star 2), गैलेक्सी स्टार एडवांस (Galaxy Star Advance) और गैलेक्सी ऐक नेक्स्ट (Galaxy Star Ace NXT)।
कंपनी का कहना है कि तीनों ही फोन में डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट दिया गया है तथा हिंदी, मलायम, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, पंजाबी सहित 12 भारतीय भाषाओं का उपयोग किया गया है।
इनके तकनीक पक्ष पर नजर डालें तो गैलेक्सी स्टार 2 में 3.5 इंच का डिसप्ले है तथा 512 एमबी रैम है। वहीं फोन में 1300 एमएएच की बैटरी दी गई है और फोन की कीमत केवल 5,100 रुपए है।
गैलेक्सी स्टार अडवांस में 2जी (2G) नेटवर्क की सुविधा के साथ 4.3 इंच का डिसप्ले है तथा फोटोग्राफी के लिए 3.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी ऐक नेक्स्ट में 4.0 इंच का डिसप्ले है।
फ्लैश (Flash) के साथ 3.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा उपलब्ध है तथा फोन में 3जी (3G) नेटवर्क उपलब्ध है। गैलेक्सी स्टार 2 और गैलेक्सी ऐक नेक्स्ट दोनों की कीमत 7,400 रुपए है। इन फोंस से जुड़े अन्य तकनीकी पक्ष की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment