स्मार्टफोन के बाद वियरेबल डिवाइस (wearable Device) भी उपभोक्ताओं के मध्य लोकप्रिय हो रहा है। वियरेबल्स की बात करें तो इनमें स्मार्टवाॅच (smartwatch) काफी प्रचलन में हैं और उपभोक्ताओं द्वारा पसंद भी की जा रही है।
इस श्रेणी में सोनी (Sony), सैमसंग (Samsung), पेब्बल (Pabble) आदि स्मार्टवाॅच बाजार में उतारी जा चुकी हैं वहीं अब प्रचलित कंपनी टाइमैक्स (Timex) ने भी स्मार्टवाॅच लाॅन्च की है।
सितंबर 2013 में क्वालकाॅम (Qualcomm) ने वियरेबल बाजार में कदम रखा तथा क्वालकाॅम टेक स्मार्टवाॅच पेश की और अब टाइमैक्स ने द्वारा लाॅन्च की गई स्मार्टवाॅच टाइमैक्स आयरन मैन वन जीपीएस+ (Timex ironman one gps+) में क्वालकाॅम प्रोसेसर (qualcomm processor) का उपयोग किया गया है।
टाइमैक्स आयरन मैन वन जीपीएस+ में बिना फोन के वायरलैस कनेक्टिविटी की जा सकती है तथा इस स्मार्टवाॅच में ईमेल व मैसेज आदि की सुविधा उपलब्ध है। क्वालकाॅम आधारित इस स्मार्टवाॅच में हाई रेजल्यूशन टच स्क्रीन (Touch iron) तथा मिराजोल डिसप्ले दिया गया है जिस पर सूर्य के प्रकाश में भी देखा या पढ़ा जा सकता है।
स्मार्टवाॅच में ब्लूटूथ हेडसेट (Bluetooth headset) के माध्यम से एमपी 3 म्यूजिक प्ले किया जा सकता है साथ ही 4जीबी मैमोरी की सुविधा उपलब्ध है। यह स्मार्टवाॅच पूरी तरह से पानी अवरोधक है जिससे उपभोक्ता इसका उपयोग बारिश व तैराकी के समय किया जा सकता है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- http://www.mymobile.co.in/news/timex-launches-ironman-one-smartwatch/
Comments
Post a Comment