स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो (Xolo) ने उपभोक्ताओं को शानदार गेमिंग (Gaming) का अहसास देने के लिए जोलो प्ले सीरीज में प्ले 8एक्स-1200 (Xolo play 8x-1200) लाॅन्च किया है।
जोलो द्वारा लाॅन्च किए गए डिवाइस में 2.0 गीगाहर्ट्ज ट्रू आॅक्टाकोर प्रोसेसर (true octacore device) दिया गया है जिस पर उपभोक्ता बेहतरीन एचडी गेम्स (HD Games) का आनंद ले सकते हैं।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट आधारित जोलो प्ले 8एक्स-1200 में 5.0 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है जो कि वन ग्लास सोल्यूशन (One Glass Solution) तकनीक से लैस है।
डुअल सिम (dual sim) आधारित इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम तथा 32जीबी इंटरनल मैमोरी की सुविधा है तथा फोटोग्राफी की सुविधा के लिए 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।
वहीं वीडियो काॅलिंग (Video calling) की सुविधा के लिए 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। खास बात यह है कि फोन में डुअल एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ बीएसआई सेंसर (BSI Sensor) भी दिया गया है जो कि आपको शानदार सेल्फी (Selfi) का अनुभव दे सकता है।
पावर बैकअप के लिए जोलो प्ले 8एक्स-1200 में 2300 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है तथा ओटीजी सपोर्ट (OTG Support) दिया गया है जिसके यूएसबी पेनड्राइव (USB Pen drive) का उपयोग कर सकते हैं। भारतीय बाजार में जोलो प्ले 8एक्स-1200 की कीमत 19,999 रुपए है तथा यह सभी रिटेल काउंटर्स व माॅर्डन ट्रेड आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।
Comments
Post a Comment